इंडिया न्यूज़, Bollywood, News :
Aishwarya Rai Bachchan look Out From Ponniyin Selvan : बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन की अपकमिंग साउथ फिल्म ‘पोन्नियिन सेलवन 1’ का पोस्टर सामने आ गया है। इस पोस्टर में ऐश्वर्या राय बच्चन के लुक से पर्दा उठा दिया गया है। साउथ इंडस्ट्री के जाने माने डायरेक्टर मणिरत्नम के डायरेक्शन में बन रही ड्रामा पीरियड फिल्म पोन्नियिन सेलवन का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
महारानी नंदनी के किरदार में नजर आएंगी ऐश्वर्या राय बच्चन
Vengeance has a beautiful face! Meet Nandini, the Queen of Pazhuvoor! #PS1 releasing in theatres on 30th September in Tamil, Hindi, Telugu, Malayalam and Kannada. ?@madrastalkies_ #ManiRatnam @arrahman pic.twitter.com/HUD6c2DHiv
— Lyca Productions (@LycaProductions) July 6, 2022
हाल ही में फिल्म पोन्नियिन सेलवन के मेकर्स ने ऐश्वर्या राय बच्चन के लुक का खुलासा किया है। फिल्म पोन्नयन सेलवन के इस लेटेस्ट पोस्टर में आप देख सकते हैं कि ऐश्वर्या राय रानी के लुक में नजर आएंगी। लाइका प्रोडक्शन द्वारा ट्विटर पर शेयर किए गए इस पोस्टर के कैप्शन में लिखा है, मिलिए नंदिनी से, पझुवूर की रानी, प्रतिशोध का एक खूबसूरत चेहरा। ऐश्वर्या राय बच्चन के इस लुक को देखने के बाद हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है. साथ ही पोन्नियिन सेलवन का ये पोस्टर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
इस दिन रिलीज होगी पोन्नियिन सेलवन 1
डायरेक्टर मणिरत्नम की मोस्ट अवेडेट फिल्म पीएस-1 (PS-1) रिलीज से पहले ही काफी चर्चा में है। इस फिल्म में ऐश्वर्या राय बच्चन के अलावा साउथ सिनेमा के दिग्गज कलाकार विक्रम और कार्तिक भी अहम भूमिका में मौजूद हैं। पोन्नियिन सेलवन पार्ट 1 (Ponniyin Selvan) के इस लेटेस्ट पोस्टर के साथ फिल्म की रिलीज डेट की भी घोषणा की गई है। जिसके तहत यह फिल्म 30 सितंबर को तमिल, हिंदी, कन्नड़ और मलायल भाषा में सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। बता दें कि यह फिल्म दो भागों में बनाई जा रही हैं।
Also Read : रणवीर सिंह आज अपना 37वां जन्मदिन मना रहे हैं, बर्थडे पर जानिए अभिनेता का दिलचस्प फिल्मी सफर
Also Read : कार्तिक आर्यन का यूरोप में दिखा कूल अंदाज, अभिनेता ‘भूल भुलैया 2’ की सफलता का जश्न मना रहे है