Brahmastra Teaser Video Out
इंडिया न्यूज़, Bollywood News : फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ का एक नया टीजर वीडियो सामने आया है। इस टीजर में फिल्म से रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, अमिताभ बच्चन, नागार्जुन और मौनी रॉय का नया लुक सामने आया है। इसे आलिया और फिल्म के डायरेक्टर अयान मुखर्जी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। इस टीजर के जरिए ये भी बताया गया है कि फिल्म का ट्रेलर 15 जून को आएगा। इसे शेयर करते हुए अयान और आलिया दोनों ने आज के दिन को खास बताया है। फिल्म आज से ठीक 100वें दिन रिलीज होगी। फिल्म को लेकर मेकर्स का काउंटडाउन शुरू हो गया है।
अयान मुखर्जी पोस्ट ने अपने पोस्ट में बताया कि रणबीर के लिए आज का दिन खास है क्योंकि उनकी फिल्म ‘ये जवानी है दीवानी’ आज से ठीक 9 साल पहले 31 मई 2013 को रिलीज हुई थी। इस फिल्म में रणबीर के अपोजिट दीपिका पादुकोण थीं। दोनों की जोड़ी को खूब पसंद किया गया और फिल्म सुपरहिट हो गई। इस फिल्म ने रणबीर के करियर को रफ्तार दी थी।
अयान मुखर्जी ने ‘ब्रह्मास्त्र’ के वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, “आज की खास तारीख पर एक स्पेशल वीडियो। ट्रेलर के लिए 15 दिन बाकी हैं। मूवी रिलीज के लिए 100 दिन बाकी है। यह जवानी है दिवानी है के आज 9 साल पूरे। और हां, हमारी कमांडर इन चीफ सृति का बर्थडे भी है।” उन्होंने हैशटैग ब्रह्मास्त्र ट्रेलर ऑन जून 15 भी लिखा।
मौनी रॉय का खतरनाक लुक आया सामने

इसके बाद मौनी रॉय का खतरनाक लुक देखने को मिल रहा है। उसकी लाल आंखों में ज्वाला दिखाई दे रही है। वहीं नागार्जुन की आंखों में नीली शक्ति दिखाई देती है, जो शत्रु से लड़ने का संकेत देती है। लास्ट में फिल्म के ट्रेलर आउट होने की तारीख का खुलासा हुआ है। एक आवाज आती है, “अब खेल शुरू होगा।”
Also Read : Akshay Kumar-Manushi Chhillar ने बनारस के घाट पर पूजा-आरती की, हर हर महादेव के जयकारे लगाए
Also Read : Sidhu Moose Wala की जून में होनी थी शादी, उसे पहले ही कर दी गई हत्या