इंडिया न्यूज़, Bollywood News :
DoBaaraa Box Office Collection Day 2 : बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू स्टारर फिल्म ‘दोबारा’ 19 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। ओपनिंग डे पर फिल्म का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा। लेकिन दूसरे दिन इस फिल्म के बिजनेस में कुछ फीसदी का उछाल आया है । आइए अब आपको बताते हैं फिल्म का कलेक्शन।
दरअसल हाल ही में आई ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श की रिपोर्ट के मुताबिक शनिवार को फिल्म ने सिर्फ 1.02 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। जबकि फिल्म ने ओपनिंग डे पर सिर्फ 72 लाख रुपये ही कमाए थे। अब इस फिल्म ने कुल 1.74 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है। देखा जाए तो इस साल कई नामी सितारों की बड़ी फिल्में रिलीज की गईं, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर ज्यादातर फ्लॉप साबित हुईं।
अनुराग कश्यप के निर्देशन में बनी फिल्म
अब बात करें फिल्म की तो ये हॉरर फिल्म नहीं है, बल्कि एक मर्डर मिस्ट्री है। पुरस्कार विजेता अभिनेत्री तापसी पन्नू स्टारर इस फिल्म का निर्देशन अनुराग कश्यप कर रहे हैं और शोभा कपूर एंड एकता आर कपूर की कल्ट मूवीज ने इस निर्मित किया है, जो बालाजी टेलीफिल्म्स और सुनीर खेतरपाल और गौरव बोस (एथेना) के तहत एक नई विंग है।
ये भी पढ़ें : दिलजीत दोसांझ की ‘जोगी ‘का टीजर आउट, दिखी 1984 के दंगो की झलक
ये भी पढ़ें : मुनव्वर फारूकी का लेटेस्ट सॉन्ग ‘ख्वाब’ रिलीज, ये गाना उनके करियर की जर्नी को दर्शाता है