Monday, March 27, 2023
Homeबॉलीवुडजॉन अब्राहम, अर्जुन कपूर की फिल्म ‘एक विलेन रिटर्न्स’ का पहला गाना...

जॉन अब्राहम, अर्जुन कपूर की फिल्म ‘एक विलेन रिटर्न्स’ का पहला गाना ‘गलियां रिटर्न्स’ रिलीज

- Advertisement -

इंडिया न्यूज़, Bollywood, News :

‘Galiyan Returns’ first song out from ‘Ek Villain Returns’ : जॉन अब्राहम, अर्जुन कपूर, दिशा पटानी और तारा सुतारिया अभिनीत मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘एक विलेन रिटर्न्स’ का पहला गाना ‘गलियां रिटर्न्स’ रिलीज हो गया है और रिलीज के साथ ही इस गाने का वीडियो भी वायरल होना शुरू हो गया है।

लोग इस गाने को खूब पसंद कर रहे हैं। यूट्यूब पर कमेंट कर लोग इस गाने की जमकर तारीफ भी कर रहे हैं और ‘मास्टरपीस’ बता रहे हैं। आपको बता दें, इस गाने को अंकित तिवारी ने अपनी आवाज दी है और बोल मनोज मुंतशिर के हैं।

हाल ही में फिल्म ‘एक विलेन रिटर्न्स’ का ट्रेलर भी रिलीज किया गया था, जो अब तक सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। फिल्म का ट्रेलर सस्पेंस से भरा है। दरअसल ट्रेलर देखने के बाद भी समझ नहीं आ रहा है कि इस बार का विलेन कौन है- जॉन अब्राहम या अर्जुन कपूर? ट्रेलर में बताया गया है कि इस बार हमला उन्हीं लड़कियों पर किया जा रहा है, जिनका वन साइड लवर है। अब देखना होगा कि ‘एक विलेन रिटर्न्स’ का बॉक्स ऑफिस पर कितना असर होता है। वैसे उम्मीद की जा रही है कि दर्शक भी इस फिल्म को खूब पसंद करेंगे। ‘एक विलेन रिटर्न्स’ इसी महीने 29 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

Also Read : फेमिना मिस इंडिया वर्ल्ड 2022 इवेंट में कृति सेनन मोनोक्रोम जंपसूट पहन कर पहुंची, ड्रेस के दाम सुनकर उड़ जाएंगे होश

Also Read : आलिया भट्ट की ‘डार्लिंग्स’ फिल्म का टीज़र आउट, एक्ट्रेस ‘डार्लिंग्स’ से बतौर प्रोड्यूसर अपना डेब्यू करेंगी

Connect With Us : TwitterFacebook
SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular