Monday, March 27, 2023
Homeबॉलीवुडजैकलीन फर्नांडिस ने अपनी अपकमिंग हॉलीवुड फिल्म 'टेल इट लाइक ए वुमेन'...

जैकलीन फर्नांडिस ने अपनी अपकमिंग हॉलीवुड फिल्म ‘टेल इट लाइक ए वुमेन’ का पोस्टर शेयर किया

- Advertisement -

इंडिया न्यूज़, Bollywood, News :

Jacqueline Fernandes Hollywood Film ‘Tell It Like A Women’ Poster Out : बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज अपने कातिलाना लुक और खूबसूरती के लिए जानी जाती हैं। वह कैमरे में स्टाइलिश दिखने के अलावा सामाजिक कार्यों से भी जुड़ी हुई हैं। खासतौर पर महिलाओं की शिक्षा, उनके स्वास्थ्य और सशक्तिकरण के लिए वे हमेशा कुछ न कुछ तरकीबें अपनाती रहती हैं। इतना ही नहीं वर्क फ्रंट में भी वह महिला केंद्रित फिल्मों पर ज्यादा ध्यान देने की कोशिश करती हैं। जल्द ही वह भी ऐसी ही एक हॉलीवुड फिल्म से डेब्यू करने जा रही हैं।

दरअसल, हाल ही में जैकलीन फर्नांडिस ने अपनी अगली हॉलीवुड फिल्म ‘टेल इट लाइक ए वीमेन’ का पहला पोस्टर शेयर किया है। पोस्टर में मार्गेरिटा बाय, ईवा लोंगोरिया, कारा डेलेविंगने, ऐनी वतनबे, जेनिफर हडसन और मार्सिया गे हार्डन सहित अन्य की तस्वीरें भी थीं। इसे शेयर करते हुए जैकलीन ने फिल्म की पूरी टीम का शुक्रिया अदा किया है। यह एक एंथोलॉजी फिल्म है, जिसका निर्देशन दुनिया के विभिन्न हिस्सों की 8 महिला फिल्म निर्माताओं ने किया है।

Jacqueline Fernandes Hollywood Film 'Tell It Like A Women' Poster Out
Jacqueline Fernandes Hollywood Film ‘Tell It Like A Women’ Poster Out

इस एंथोलॉजी में अलग-अलग जॉनर की कई कहानियां होंगी। कॉमेडी-ड्रामा और एनिमेशन पर बेस्ड शॉर्ट फिल्में होंगी। जैकलीन के पोस्ट के मुताबिक, फिल्म के जिस शॉर्ट में वह काम कर रही हैं, उसका नाम शेयरिंग ए राइड है, जिसे लीना यादव ने डायरेक्ट किया है। इसमें ट्रांसजेंडर मॉडल अंजलि लामा भी अहम किरदार में होंगी। बताते चलें कि टेल इट लाइक ए वुमेन की शूटिंग इटली, भारत और अमेरिका में की गई है।

Also Read : अगस्त महीने से नए नियम लागू , बॉलीवुड फिल्मों को OTT पर स्ट्रीम के लिए करना होगा इंतजार

Also Read : ‘एक विलेन रिटर्न्स’ का दूसरा गाने ‘दिल’ रिलीज, सांग में दिशा के लिए तड़पते नजर आये जॉन अब्राहम

Connect With Us : TwitterFacebook
SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular