Monday, March 27, 2023
Homeबॉलीवुडनुसरत भरूचा की फिल्म 'जनहित में जारी' ओटीटी पर रिलीज होने के...

नुसरत भरूचा की फिल्म ‘जनहित में जारी’ ओटीटी पर रिलीज होने के लिए तैयार है, जाने रिलीज़ की तारीख

- Advertisement -

इंडिया न्यूज़, Bollywood, News :

Janhit Mein Jaari OTT Release Date : बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरूचा ने अपनी दमदार एक्टिंग से एक अलग पहचान बनाई है। उनकी खूबसूरती का हर कोई कायल है। हाल ही में वह अपनी फिल्म जनहित में जारी को लेकर चर्चा में हैं। वहीं एक्ट्रेस अब एक बार फिर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं, क्योंकि उनकी फिल्म जल्द ही डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है।

श्री राघव एंटरटेनमेंट एलएलपी, भानुशाली स्टूडियोज लिमिटेड और थिंक इंक पिक्चर्स प्रोडक्शन के बैनर तले बनी ‘जनहित में जारी’ जी 5 पर स्ट्रीम होने के लिए तैयार है। इसलिए जनहित में जारी फिल्म 15 जुलाई को जी 5 पर टेलीकास्ट होगी। यह एक ऐसी कहानी है जिसे सुनाना और दुनिया भर के घरों तक पहुंचना जरूरी था। इसके लिए जी5 से बेहतर मंच नहीं हो सकता है। फिल्म को जय बसंतू सिंह ने निर्देशित किया है।

वहीं फिल्म को ‘ड्रीम गर्ल’ के डायरेक्टर राज शांडिल्य ने लिखा है। फिल्म में विजय राज, अनुद सिंह ढाका, टीनू आनंद, परितोष त्रिपाठी ने मुख्य किरदार में नजर आए है। यह फिल्म मध्य प्रदेश में एक लोकल कॉन्डम निर्माता के लिए काम करने वाली सेल्स रिप्रेजेन्टेटिव मनोकामना त्रिपाठी के इर्द-गिर्द घूमती है।

फिल्म को मिली अच्छी रेटिंग

इस फिल्म को IMDB पर 7.7 रेटिंग मिली है। ‘जनहित में जारी’ को बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छे रिव्यूज मिले हैं, साथ ही फिल्म जनता के साथ तालमेल बिठाने में भी यह कामयाब रही है। यह फिल्म लोगों को एजुकेट भी करती है और हंसाती भी है। गंभीर मुद्दे को उठाती फिल्म लोगों को काफी जरूरी बातें सिखाती है।

Also Read : दिलीप साहब की पहली पुण्यतिथि पर जाने, सायरा बानो दिलीप कुमार की लव स्टोरी

Also Read : ‘शमशेरा’ का दूसरा रोमांटिक गाना ‘फितूर’ आउट, रणबीर कपूर और वाणी की दिखी रोमांटिक केमिस्ट्री

Connect With Us : TwitterFacebook
SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular