India News (इंडिया न्यूज़), Kangana Ranaut: बॉलीवुड की पंगा क्वीन कंगना रनौत किसी ना किसी बात को लेकर चर्चाओं में बनी ही रहती है। लेकिन इस बार कंगना रनौत की तारिफ हर कोई करता नही थक रहा। जी हां जब कंगना रनौत से सेम सेक्स मैरिज पर पूछा गया तो उन्होने कुछ ऐसा कहा जो हर किसी के दिल पर पंगा क्वीन छा गई। बता दें, कि हाल ही में सेम सेक्स मैरिज पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चल रही है। इस बीच, अभिनेत्री कंगना रनौत ने सेम सेक्स मैरिज पर कुछ ऐसा कह दिया है। जिससे सोशल मीडिया यूजर्स के साथ-साथ बॉलीवुड के कुछ जानी मानी हस्तियां भी एक्ट्रेस की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।
Kangana Ranaut on same-sex
MarriageWhile other actors are silent even actors who has acted and made money on same sex topic are silent no support no words for same sex marriage by them but they earn well by this movies
Here only queen has guts to talk#KanganaRanaut pic.twitter.com/YRoV89J5Dx— kangana admirer (@kanganaadmirer) May 1, 2023
कंगना रनौत हाल ही में गंगा आरती के लिए हरिद्वार पहुंची
आपको बता दें, कंगना रनौत हाल ही में गंगा आरती के लिए हरिद्वार पहुंची हैं। इस दौरान कंगना से मीडिया ने कई विषयों पर सवाल पूछे। इस दौरान कंगना से समलैंगिक विवाह को लेकर भी सवाल पूछा गया। इस पर कंगना ने मीडिया से बातचीत में कहा, ‘जब दो लोगों के दिल एक होते हैं तो दूसरों की पसंद मायने नहीं रखती। शादी दो दिलों का रिश्ता होता है और ये बात हम सब जानते हैं। फिर इस पर हम और आप क्या बोल सकते हैं।’ कंगना का इस तरह से जवाब देना सोशल मीडिया यूजर्स काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं।