इंडिया न्यूज़, Bollywood News :
Liger to have a Special Premiere in the US : ‘लाइगर’ की हाइप फैन्स के सिर चढ़कर बोल रही है। इस फिल्म का फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। वहीं लाइगर का प्रमोशन जोरों पर चल रहा है और इस फिल्म को लेकर लगातार नए अपडेट सामने आ रहे हैं। वहीं सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें पता चला है कि ‘लाइगर’ का स्पेशल प्रीमियर होगा।
यूएस में होगा लाइगर का प्रीमियर
अनन्या ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपना और विजय का एक वीडियो शेयर किया जिसमें दोनों ने बताया कि, ‘लाइगर का 24 अगस्त को यूएस प्रीमियर होगा’ जिसके लिए टिकट बुकिंग शुरू हो गई है। ये भी कहा जा रहा है कि इसमें बड़े-बड़े सितारे शिरकत करेंगे जिसमें करीना कपूर खान, सैफ अली खान, आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, कैटरीना कैफ और विक्की कौशल सहित जैसे कलाकार शामिल होंगे।
पर्दे पर तहलका मचाएगी ‘लाइगर’
फिल्म ‘लाइगर’ की बात करें तो, ये एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है जिसका निर्देशन पुरी जगन्नाथ ने किया है और करण जौहर ने इसे प्रोड्यूस किया है जो कि 25 अगस्त को रिलीज होगी। इस फिल्म के चार गाने और ट्रेलर भी आ चुका है जिसने पर्दे पर धमाल मचा दिया है। रिलीज से पहले ही इस फिल्म को लोग सुपरहिट बता रहे हैं। वहीं अब देखना है कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितना तहलका मचाती है।
ये भी पढ़ें : सोनम कपूर और आनंद आहूजा के घर किलकारियां गूंजी, सोनम ने बेटे को जन्म दिया, नीतू कपूर ने दी जानकारी
ये भी पढ़ें : फिल्म ‘कठपुतली’ का ट्रेलर रिलीज, सीरियल किलर की तलाश में अक्षय कुमार