Sanvika Glamorous Photos
इंडिया न्यूज़, Bollywood News : वेब सीरीज ‘पंचायत 2’ की काफी तारीफ हो रही है यह सीरीज 18 मई को रिलीज हुई थी। इसमें जितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता, रघुबीर यादव, चंदन रॉय ने अहम भूमिका निभाई है। हालांकि, सीरीज में प्रधान की बेटी रिंकी का किरदार निभाने वाली सांविका लाइमलाइट चुरा रही हैं। वह असल जिंदगी में बेहद ग्लैमरस हैं।
सांविका को ‘नेशनल क्रश’ बताया जा रहा है। उन्हें सोशल मीडिया पर शादी के प्रस्ताव मिल रहे हैं। एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में बताया कि कैसे उन्हें ‘पंचायत 2’ में काम करने का मौका मिला और वेब सीरीज की सफलता पर उनके परिवार का क्या रिएक्शन था।
सांविका की रिंकी को ‘पंचायत’ के पहले सीजन के अंतिम सीन में दिखाया गया था। उनके रोल को नए सीजन में पंचायत के सचिव अभिषेक त्रिपाठी उर्फ जितेंद्र कुमार की लवर के तौर पर पेश किया गया है।

सांविका ने इंडियन एक्प्रेस को बताया कि उन्हें वेब सीरीज में यह रोल कैसे मिला था। एक्ट्रेस ने बताया कि वे जब एक ऐड फिल्म के ऑडिशन के लिए गई थीं, तब एक आदमी ने उन्हें टीवीएफ शो के एक छोटे से रोल के लिए स्क्रीन टेस्ट देने के लिए कहा।
वे कहती हैं, ‘मुझे नहीं पता था कि यह ऑडिशन ‘पंचायत’ के लिए है। चूंकि यह टीवीएफ के लिए था, तो मैं एक्साइटेड थी। मैं सिर्फ कास्टिंग बे के डेटाबेस में आना चाहती थी। शुक्र है कि मुझे रोल मिला।’
सांविका को बताया गया था कि पहले सीजन में उनका छोटा सा रोल होगा, फिर दूसरे सीजन में उनके कैरेक्टर को विस्तार दिया जाएगा। बता दें कि ‘कास्टिंग बे’ टीवीएफ (द वायरल फीवर) की कास्टिंग एजेंसी है।
सांविका ने पोर्टल को यहां तक बताया कि उनके पैरेंट्स वाकई में खुश हैं और उन्होंने उन्हें नौकरी के पोस्ट भेजना बंद कर दिया है, जो वे एक्ट्रेस को पहले भेजते थे, क्योंकि वे चाहते थे कि बेटी की एक स्टेबल नौकरी हो।
सांविका ने बताया कि उनके मम्मी-पापा ने उन्हें कभी शादी करने के लिए मजबूर नहीं किया और उन्हें अपना करियर बनाने की आजादी दी।
Also Read : Avneet Kaur इन दिनों मालदीव में छुट्टियां मना रही है
Also Read : Shahrukh Khan ने अपनी सबसे पुरानी दोस्त बेला की शादी में पहुंचकर बढ़ाई रौनक