Saturday, April 1, 2023
Homeबॉलीवुड‘शमशेरा’ का दूसरा रोमांटिक गाना 'फितूर' आउट, रणबीर कपूर और वाणी की...

‘शमशेरा’ का दूसरा रोमांटिक गाना ‘फितूर’ आउट, रणबीर कपूर और वाणी की दिखी रोमांटिक केमिस्ट्री

- Advertisement -

इंडिया न्यूज़, Bollywood, News :

Shamshera Second Romantic Song ‘Fitoor’ Out : रणबीर कपूर, वाणी कपूर और संजय दत्त की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘शमशेरा’ का दूसरा रोमांटिक गाना ‘फितूर’ रिलीज हो गया है। गाने में वाणी के साथ रणबीर की केमिस्ट्री काफी अच्छी लग रही है। बता दें कि इस गाने को अरिजीत सिंह और नीति मोहन ने गाया है और संगीत दिया है मिथुन ने। यह फिल्म करण मल्होत्रा ​​द्वारा निर्देशित है और फिल्म 22 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए पूरी तरह तैयार है।

अब ‘फितूर’ गाने की बात करें तो, यह फिल्म का पहला रोमांटिक ट्रैक सॉन्ग है। इससे पहले फिल्म का ‘जी हुजूर’ गाना रिलीज हुआ था। ‘फितूर’ गाने में रणबीर-वाणी की केमेस्ट्री शानदार दिखाई गई है। गाने में आपको कई दमदार सीन देखने को मिलेंगे जिन्हें देखकर आप भी इस गाने के दीवाने हो जाएंगे। रेगिस्तान से लेकर समंदर की गहराई और बर्फिली वादियों में रणबीर-वाणी का रोमांस देखने को मिलेगा।

‘फितूर’ गाने को लेकर रणबीर ने कहा, ‘मैं फितूर से प्यार करता हूं। यह एक बेहद प्यारा रोमांटिक ट्रैक है जो संगीत प्रेमियों को काफी पसंद आएगा। ‘फितूर’ का पैमाना सिर्फ पागल है और यह बड़े पर्दे पर बड़े ही शानदार तरीके से दिखाया गया।”

Also Read : दिलीप साहब की पहली पुण्यतिथि पर जाने, सायरा बानो दिलीप कुमार की लव स्टोरी

Also Read : दिशा पटानी पिंक साड़ी ग्लैमर का तड़का लगाती नजर आ रही है

Connect With Us : TwitterFacebook
SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular