Monday, March 27, 2023
HomeबॉलीवुडSinger KK के पास है करोड़ों की संपत्ति, गाने से भी ज्यादा...

Singer KK के पास है करोड़ों की संपत्ति, गाने से भी ज्यादा महंगी थी केके की लाइव कॉन्सर्ट फीस

Singer KK Net Worth

- Advertisement -

इंडिया न्यूज़, Bollywood News : बॉलीवुड और साउथ की फिल्मों में कई मशहूर गाने गा चुके सिंगर केके यानी कृष्ण कुमार कुन्नत ने करीब 200 हिंदी गाने गाए हैं। केके ने फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ के गाने‘तड़प-तड़प के इस दिल आह निकलती रही’ से बॉलीवुड में कदम रखा, जिसके बाद उन्होंने कई हिट गाने दिए। हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़, बंगाली, गुजराती, मराठी में भी गाने गए। केके ने गाने गाते हुए ही आखिरी सांस ली। अपनी दिलकश आवाज से लाखों लोगों के दिलों पर राज करने वाले सिंगर ने खूब दौलत भी बनाई थी और कई लग्जरी गाड़ियों के मालिक भी थे।

युवाओं के बीच फेमस केके को गाने के अलावा कार कलेक्शन का शौक था। केके के पास एक से बढ़कर एक कई लग्जरी गाड़िया हैं। सिंपल लाइफस्टाइल जीने वाले केके के पास मर्सीडिज बेंज A क्लास, JEEP Cherokee और Audi RS 5 भी थी, जिसे सिंगर ने इसी साल खरीदा थ।

केके ने बनाई थी करोड़ों की संपत्ति

कई सालों से म्यूजिक इंडस्ट्री का हिस्सा रहे और कई सुपरहिट गाने दे चुके सिंगर केके ने करोड़ों रुपये की दौलत बनाई है। केके अपने हर गाने के लिए 5 से 6 लाख रुपए चार्ज करते थे। इसके अलावा वह लाइव कंसर्ट भी करते थे जिसके लिए वह 10-15 लाख चार्ज करते थे। उनकी कुल संपत्ति लगभग 50 करोड़ है। आलीशान घर के मालिक सिंगर अपने पीछे पत्नी ज्योति कृष्णा और दो बच्चे तमारा और नकुल को छोड़ गए हैं।

Also Read : Singer KK Passes AwaySinger KK का कोलकाता में निधन, सिंगर ने 1 घंटे तक किया LIVE परफॉर्म, जानिए कैसे हुआ निधन

Also Read : जानिए KK Love Story और शादी के लिए सिंगर ने की थी सेल्स की नौकरी

Connect With Us : TwitterFacebook

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular