Monday, March 27, 2023
HomeबॉलीवुडSinger KK Passes AwaySinger KK का कोलकाता में निधन, सिंगर ने 1...

Singer KK Passes AwaySinger KK का कोलकाता में निधन, सिंगर ने 1 घंटे तक किया LIVE परफॉर्म, जानिए कैसे हुआ निधन

Singer KK Passes Away

- Advertisement -

इंडिया न्यूज़, Bollywood News : केके के नाम से मशहूर सिंगर कृष्णकुमार कुन्नाथ ने सोचा भी नहीं होगा कि 53 साल की उम्र में वह फैन्स को विदा कर देंगे। ‘जिंदगी दो पल की’, ‘खुदा जाने’, ‘तू जो मिला’, ‘तूने मारी एंट्री’, ‘दस बहाने कर ले गई दिल’ जैसे कई सुपरहिट गानों को आवाज देकर लोगों के दिलों में खास जगह बना रही है। कोलकाता में लाइव प्रदर्शन के बाद केके का निधन हो गया। केके की मृत्यु कैसे हुई? आधी रात को मिली इस दुखद खबर के बाद फैंस ये जानना चाहते हैं।

31 मई वो तारीख है जब बॉलीवुड इंडस्ट्री को ऐसा शोक दिया गया, जिसे संगीत प्रेमी और इंडस्ट्री में काम करने वाले लोग शायद ही भूल पाएंगे तीन दशक से अधिक समय तक संगीत प्रेमियों को मंत्रमुग्ध करने वाले गायक कृष्णकुमार कुन्नाथ ने 53 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया। ‘छोड़ आए हम वो गलियां’ गाकर अपने करियर की शुरुआत करने वाले केके को अचानक क्या हो गया? जानिए आखिर हुआ क्या था।

LIVE के दौरान खराब हुई तबियत

दरअसल, केके कोलकाता में एक कॉलेज फेस्ट में परफॉर्म कर रहे थे, तभी वह कथित तौर पर बीमार पड़ गए। बीमार होने के बाद भी उन्होंने एक के बाद एक घंटे तक कई गाने गाकर लोगों का मनोरंजन किया। उन्होंने इस दौरान लाइट कम करने को भी कहा, लेकिन हालत बिगड़ती चली गई। जिसके कारण होटल के कमरे में पहुंचते ही केके की तबीयत इतनी बिगड़ गई कि वह गिर पड़े, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। गिराने की वजह से केके के सिर में चोट आई थी।

पहले से बीमार थे केके?

Singer KK Passes Away

केके के सोमवार यानी 30 मई और मंगलवार 31 मई को दो कार्यक्रम थे। कहा जा रहा है कि 31 मई को होटल से निकलने से पहले वह सहज महसूस नहीं कर रहे थे, लेकिन किसी तरह उन्होंने कार्यक्रम में पहुंचकर करीब 1 घंटे तक परफॉर्म किया। आमंत्रण के दौरान जब वह परफॉर्म कर रहे थे तो अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। जहां अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया है।

केके को पड़ा दिल का दौरा!

केके के निधन की खबर सुनने के बाद ममता बनर्जी सरकार के मंत्री अरूप विश्वास अस्पताल पहुंचे। उन्होंने बताया कि केके का निधन दिल का दौरा पड़ने से हुआ है। उन्होंने बताया कि इस दुखद घटना की जानकारी सिंगर की पत्नी और बेटे को दे दी गई है। दोनों 1 जून को कोलकाता पहुंचने वाले हैं। अरूप विश्वास ने कहा कि मैं यहां परिवार को हर संभव मदद करने के लिए हूं।

Also Read : Akshay Kumar-Manushi Chhillar ने बनारस के घाट पर पूजा-आरती की, हर हर महादेव के जयकारे लगाए

Also Read : Rashami Desai ने सिल्वर ड्रेस पहन रेस्टोरेंट में ढाया कहर, किलर लुक देख फैन हुए फिदा

Connect With Us : TwitterFacebook

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular