Monday, March 27, 2023
Homeबॉलीवुडजानिए KK Love Story और शादी के लिए सिंगर ने की थी...

जानिए KK Love Story और शादी के लिए सिंगर ने की थी सेल्स की नौकरी

Singer KK’s Love Story and Family

- Advertisement -

इंडिया न्यूज़, Bollywood News :  सिंगर केके यानी कृष्ण कुमार कुन्नाथ के निधन के बाद म्यूजिक इंडस्ट्री से उनके फैंस सदमे में हैं. 53 साल की उम्र में उनका अचानक दुनिया से चले जाना सभी को हैरान कर देने वाला है। कोलकाता में उनके कॉन्सर्ट के बाद केके की तबीयत बिगड़ गई और उन्होंने अस्पताल पहुंचने से पहले दुनिया को अलविदा कह दिया। केके का दुनिया से जाना म्यूजिक इंडस्ट्री के लिए एक बड़ा झटका है। केके को फैमिली मैन कहा जाता था। केके ने कभी भी अपनी निजी जिंदगी का खुलासा मीडिया के सामने नहीं किया। लेकिन क्या आप जानते हैं कि केके ने बचपन में जिस लड़की से प्यार किया था उसी के साथ शादी भी कर ली।

कृष्ण कुमार कुन्नाथ यानी केके के परिवार के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं। उन्होंने अपने गानों से नाम और शोहरत हासिल की, लेकिन अपने परिवार को हमेशा मीडिया से दूर रखा। केके की प्रेम कहानी कक्षा 6 में शुरू हुई थी और हमेशा के लिए अपने प्यार का साथ पाने के लिए उन्होंने सेल्स की नौकरी भी करि थी।

केके का परिवार

Singer KK's Love Story
केके ने साल 1991 में अपनी लेडी लव ज्योति कृष्णा (Jyothy Krishna) के साथ शादी की। शादी के बाद उनके दो बच्चे हुए। एक बेटा और एक बेटी। उनके बेटे का नाम नकुल कृष्ण कुन्नथ (Nakul Krishna Kunnath) और बेटी कान तमारा कुन्नथ (Tamara Kunnath) है।

प्यार के लिए जब केके ने की थी सेल्स की नौकरी

केके कॉमेडियन-होस्ट कपिल शर्मा के शो ‘द कपिल शर्मा शो’ में एक शो के दौरान सिंगर डॉ. पलाश सेन और शान के साथ नजर आए थे। इस शो के दौरान केके ने अपनी लव लाइफ के बारे में सबके सामने खुलासा किया था। उन्होंने बताया था कि ज्योति से शादी करने के लिए उन्हें सेल्स की नौकरी भी की थी, क्योंकि ज्योति के घरवाले किसी भी बेरोजगार लड़के के साथ अपनी लड़की की शादी नहीं करना चाहते थे। केके ने बताया था कि मैंने वह तीन महीने तक सेल्स का काम किया और फिर छोड़ दिया।

अपनी पत्नी और पिता के सपोर्ट के चलते उन्होंने इस नौकरी को छोड़ा और म्यूजिक की राह चुनी। इसके बाद केके ने अपने लिए एक कीबोर्ड खरीदा और अपने दोस्तों शिबानी कश्यप और सैबल बसु के साथ मिलकर जिंगल्स बनाने लगे। तीनों ने मिलकर इस काम से पैसे भी कमाए, लेकिन केके इससे खास खुश नहीं थे। केके का पहला एल्बम ‘पल’ 1999 में सामने आया। दो दशकों के बाद, ये गीत आज भी संगीत प्रेमियों के बीच हमेशा से पसंदीदा बना हुआ है।

Also Read : Singer KK Passes AwaySinger KK का कोलकाता में निधन, सिंगर ने 1 घंटे तक किया LIVE परफॉर्म, जानिए कैसे हुआ निधन

Also Read : Rashami Desai ने सिल्वर ड्रेस पहन रेस्टोरेंट में ढाया कहर, किलर लुक देख फैन हुए फिदा

Connect With Us : TwitterFacebook

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular