India News (इंडिया न्यूज़), Crime News: राजस्थान के मलारना डूंगर थाना पुलिस ने नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगाकर ले जाने के मामले में मुकदमा दर्ज होने के बाद एसपी हर्षवर्धन अग्रवाला के निर्देशन पर कार्रवाई करते हुए महज 48 घंटे में नाबालिग अपहर्ता को दस्तयाब कर आरोपी को झालावाड़ से गिरफ्तार किया। वही आरोपी के खिलाफ नाबालिग किशोरी के पिता की रिपोर्ट पर अपहरण दुष्कर्म समेत पोक्सो एक्ट में मामला दर्ज किया।
नाबालिग पुत्री को बहला-फुसलाकर अपहरण कर ले गया
थानाधिकारी राजकुमार मीणा ने कहा कि पनियाला गांव निवासी पीड़ित ने रिपोर्ट पेशकर बताया कि 6 मई को अपनी नाबालिग पुत्री के साथ अपने ससुराल ग्राम रघुवंटी गया हुआ था। रात्रि को पीड़ित की नाबालिग पुत्री अपनी नानी के पास सो रही थी। इसी दरमियान आरोपी लालाराम बैरवा उसकी नाबालिग पुत्री को बहला-फुसलाकर अपहरण कर ले गया।
आसपास के गांवों में तलाश किया जा रहा था
पीड़ित के द्वारा उसकी नाबालिग पुत्री को अपनी रिश्तेदारी सहित आसपास के गांवों में तलाश किया जा रहा था। जब नाबालिग किशोरी का कोई सुराग नहीं लगा तब पीड़ित 10 मई को पुलिस थाने पहुंचा और अपनी नाबालिग पुत्री के अपहरण की नामजद रिपोर्ट दर्ज करवाई।
पॉस्को एक्ट में मामला दर्ज किया
जिस पर एसपी हर्षवर्धन अग्रवाला के निर्देशन पर थाना अधिकारी राजकुमार मीणा के नेतृत्व में गठित टीम में मोबाइल लोकेशन के आधार पर महज 48 घंटे में नाबालिग किशोरी को दस्तयाब कर आरोपी लालाराम बैरवा पुत्र मनोहरलाल बैरवा निवासी दोनायचा को झालावाड़ से गिरफ्तार किया। फिलहाल नाबालिग के पिता की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपहरण दुष्कर्म सहित पॉस्को एक्ट में मामला दर्ज किया।
ALSO READ: राजस्थान की जनता को सौगात, 14 लाख किसानों को मिलेगा फ्री बिजली