India News (इंडिया न्यूज़), KOTA: राजस्थान के जवाहर नगर थाना क्षेत्र में आज दोपहर को एक बदमाश एक महिला के गले से सोने की चेन खीचकर ले गया। बदमाश ने अपने आप को किसी कोरियर कंपनी से आना बताया और कागज पर साइन कराने के बहाने महिला को बुलाया और वारदात को अंजाम देकर भाग गया।
एक स्कूटर पर हेलमेट लगाकर एक व्यक्ति आया
जवाहर नगर के ए सेक्टर में रहने वाली मीनू गौतम ने बताया कि वह दोपहर 4.30 बजे करीब घर के आंगन में थी। इसी दौरान एक स्कूटर पर हेलमेट लगाकर एक व्यक्ति आया। उसने बोला कि वह कोरियर कंपनी से आया है। कागज पर साइन कर दो।
स्कूटर लेकर फरार हो गया
इस पर वह घर के बाहर गेट तक गई और कागज लिया। इतनी ही देर में बदमाश से गले से सोने की चेन पर झपट्टा मारा और स्कूटर लेकर फरार हो गया। वह कुछ समझ पाती इससे पहले ही वह भाग निकला।
एक तोला सोने की चेन व लॉकेट लेकर बदमाश भाग गया
महिला ने कहा कि करीब एक तोला सोने की चेन व लॉकेट लेकर बदमाश भाग गया। सूचना पर जवाहर नगर पुलिस ने जांच पड़ताल किया। मामले की जांच की जा रही है। क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है और आरोपी युवक की तलाश की जा रही है।
ALSO READ: झालावाड़ में डीएसटी और थाना डग को मिली बड़ी सफलता, चार किलो 100 ग्राम अफीम के साथ दो तस्कर गिरफ्तार