Monday, March 27, 2023
Homeजयपुरलोगों के लिए जानलेवा बन रही अंगीठी , 95 साल की बुजुर्ग...

लोगों के लिए जानलेवा बन रही अंगीठी , 95 साल की बुजुर्ग महिला की जिंदा जलने से हुई मौत !

- Advertisement -

इंडिया न्यूज़(जयपुर): जयपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। कड़ाके की ठंड से बचने के लिए अंगीठी जलाना एक वृद्ध महिला को भारी पड़ गया। अंगीठी की चिंगारी ने महिला की जान ले ली। घटना सुबह की बताई जा रही हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा खोला, तब तक महिला की मौत हो चुकी थी।

क्या है पूरा मामला ?

पुलिस के मुताबिक जयपुर के बस्सी विधानसभा क्षेत्र के तूगां थाना क्षेत्र ग्राम दनाऊ कलां में देर रात कुछ ऐसा हुआ जिसने सब को चौका दिया। सर्दी से बचाव के लिए तूंगा की रहने वाली कौशल्या देवी शर्मा ने अंगीठी जलाई थी। लेकिन उस अंगीठी ने ही 95 साल की कौशल्या जो घर में अकेली रहती थी उसकी जान ले ली. अंगीठी की चिंगारी से महिला के बिस्तर में आग लग गई, जिस कारण महिला की जिंदा जलकर मौत हो गई। संभावना जताई जा रही है कि सर्दी से बचने के लिए कमरे में महिला ने अंगीठी रखी थी। जिसकी चिंगारी से बिस्तरों में आग लगी। जिसकी चपेट में आने से महिला की मौत हुई हैं। मृतका के परिजनों द्वारा बुधवार सुबह भोजन के लिए कमरा खोलने पर घटना की जानकारी मिली। अभी पुलिस मामले की जांच कर रही है।

अंगीठी बन रही जानलेवा

इसके साथ ही एक और मामला सामने आया चूरू के गांव कड़वासर में एक परिवार रात को कमरे में अंगीठी जलाकर सो रहा था. अंगीठी से एक ही परिवार के तीन सदस्य बेहोश हो गए। जी हां तीनों को जिला अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि बुधराम प्रजापत का परिवार खाना खाकर कमरे में सोया हुआ था। सर्दी अधिक होने की वजह से कमरे में कोयले की अंगीठी जलाकर रखी थी। परिवार के सदस्यों ने कमरे को बंद कर दिया था। जिस वजह से कमरे में जहरीली गैस उत्पन्न होने लगी और बुधराम के परिवार के कई सदस्य बेहोश हो गए।

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular