Saturday, March 25, 2023
Homeजयपुरजयपुर में बनेगा फोरलेन स्टील ब्रिज, जल्द होगा काम शुरू

जयपुर में बनेगा फोरलेन स्टील ब्रिज, जल्द होगा काम शुरू

- Advertisement -

इंडिया न्यूज़, Jaipur News : जयपुर में अब करीब एक किलोमीटर तक का फोरलेन स्टील ब्रिज बनाया जाएगा। जयपुर के JLN मार्ग पर ज्यादा ट्रैफिक रहने के कारण OTS चौराहे को अब सिग्नल फ्री जंक्शन बनाया जाएगा। इसके लिए अब फोरलेन ओवरब्रिज बनाने की तैयारी चल रही है।

इसके साथ-साथ 2 क्लोवर लीफ बनाने की भी योजना बनाई जा रही है। फिलहाल इसके डिजाइन पर कार्य चल रहा है। डिजाइन बनते ही इसका टेंडर जारी हो सकता है ये जयपुर में पहला स्टील ब्रिज होगा और इसके कार्य की शुरुआत 2 से 3 महीने में हो सकती है। जानकारी के अनुसार यह ब्रिज लगभग 600 मीटर से एक किलोमीटर तक का बन सकता है।

सिग्नल फ्री जंक्शन के तहत ओटीएस पर होगा कार्य

जेडीए कमिश्नर रवि जैन ने कहा की ओटीएस पर कार्य सिग्नल फ्री जंक्शन के अनुसार करवाया जाएगा। ट्रैफिक की बात करें तो सबसे ज्यादा भीड़ OTS चौराहे पर ही होती है। यह ट्रैफिक इतनी ज्यादा होती है कि अगर किसी ने इसे क्रॉस करना है

तो दो लाइट होने के बाद ही इस जंक्शन को क्रॉस किया जा सकता है। इसलिए यहां ओवरब्रिज बनाया जाएगा । दो क्लोवर लीफ जलधारा और ओटीएस परिसर के पास बनाए जाएगें। इस पुरे प्रोजेक्ट पर करीब 150 करोड़ रूपये की लागत आने का अनुमान लगाया जा रहा है।

जानें कैसे बनेगा ओवरब्रिज का प्लान

JLN मार्ग पर जो ट्रैफिक मालवीय नगर रेलवे ओवरब्रिज से आता है और गांधी सर्किल की तरफ के ट्रैफिक के लिए ओटीएस चौराहे पर ब्रिज बनाने की योजना है। जो ट्रैफिक सूचना आयुक्त ऑफिस की तरफ से आएगा और जिसे JLN मार्ग पर जाना है उसके लिए एक अलग क्लोवर लीफ जलधारा के पास बनेगा। जबकि भास्कर पूल की तरफ से आने वाला ट्रैफिक जो मालवीय नगर की तरफ जाएगा, उसके लिए ओटीएस परिसर पर क्लोवर लीफ बनेगा।

इस ब्रिज की खासियत

इस ब्रिज की खासियत की बात करें तो इसमें दो बड़े पिलरों के स्टैंड को दो स्पैन से जोड़ा जाएगा। इसलिए इस ओवरब्रिज में जॉइंट की बात करें तो वह भी नार्मल से कम ही होंगे जिस कारण इस ब्रिज के निचे का स्पेस भी ज्यादा ही होगा।

विशेषज्ञों के अनुसार इस ब्रिज के यूटिलिटी टाइम की बात करें तो वह भी आम ब्रिज से ज्यादा ही होगा। अगर एक समान्य ब्रिज के टाइम की बात करें तो 50 से 60 साल का होता है और केबिल ब्रिज का यूटिलिटी टाइम की बात करें तो यह करीब 70 से 80 साल भी हो सकता है।

बीटू बाइपास पर अभी कार्य जारी

जानकारी के लिए बता दे की अभी बीटू बाइपास पर सिग्नल फ्री करने का कार्य चल रहा है इस स्थान पर JDA में अंडरपास बनाए का कार्य चल रहा है। फेसेलिटी लाइनों को ईपी रोड पर शिफ्ट करने के उपरांत अंडरपास रिटेनिंग वॉल का कार्य भी शुरू किया जाएगा।

इस चौराहे पर JDA अंडरपास के अलावा एलिवेटेड क्लोवर लीफ भी 2 बन सकते है। जिन्हें टोंक रोड पर बनाने की योजना है। इसके अलावा नेहरू पैलेस पर भी अंडरपास बन रहा है जिसे लक्ष्मी मंदिर तिराहे भी सिग्नल फ्री हो जाएगा।

ये भी पढ़ें : नूपुर शर्मा को फिर मिली धमकी, जुबान काट कर लाने वाले को दो करोड़ रूपये, मामला दर्ज

Connect With Us : TwitterFacebook

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular