Monday, March 27, 2023
Homeजयपुरजयपुर में MBBS के विद्यार्थी ने बेडशीट का फंदा लगाकर की आत्महत्या

जयपुर में MBBS के विद्यार्थी ने बेडशीट का फंदा लगाकर की आत्महत्या

- Advertisement -

इंडिया न्यूज़, Jaipur News: SMS मेडिकल कॉलेज में एक MBBS के स्टूडेंट ने किया सुसाइड। जानकारी के अनुसार शुक्रवार रात को विद्यार्थी ने हॉस्टल के कमरे में फंदा लगाकर आत्म हत्या कर ली। SHO नवरतन धोलिया ने बताया कि विद्यार्थी पहचान MBBS थर्ड ईयर अमन नाम का था और हिमाचल प्रदेश का रहने वाला 25 वर्षीय स्टूडेंट था। मौके पर पुलिस ने पहुंचकर लाश को पोस्टमार्टम के लिए हॉस्पिटल भेज दिया और उसके परिजनों को भी सूचित कर दिया।

हुआ कुछ ऐसे की जब शनिवार की सुबह करीब 10 बजे तक स्टूडेंट अपने कमरे से बाहर नहीं आया, तो उसके दोस्तों को कुछ अनहोनी का अभास हुआ, तो दोस्तों ने उसे कॉल लगाई लेकिन कॉल नहीं उठाई गई । इसके उपरांत दोस्तों ने दरवाजा भी खटकाया, लेकिन न खुलने पर रूम की जाली से देखा तो फांसी के फंदे से लटका मिला। स्टूडेंट्स ने सुचना पुलिस को दी मौक़े पर ही पुलिस ने पहुंचकर दरवाजे को खोला और SMS हॉस्पिटल थाना पुलिस ने FSL टीम की सहायता से सबूत जुटाने शुरू कर दिए।

खुदखुशी की वजह का नहीं चल पाया पता

SMS मेडिकल कॉलेज के कोठारी हॉस्टल में स्टूडेंट का शव लटका मिला है और खुदखुशी का कोई भी सुसाइड नोट नहीं मिला है जिसे आत्महत्या की वजह के बारे में पता चल सकता। स्टूडेंट ने बेडशीट का फंदा लगाकर घटना को अंजाम दिया। पुलिस अभी मामले की जांच में जुटी है।

पिता हिमाचल में बिजनेसमैन

अमन के दोस्तों से जानकारी मिली है कि उसने रात के समय आत्महत्या से पहले अपना सोशल मीडिया इंस्टाग्राम अकउंट डिलीट कर दिया था। अमन के पिता के हिमाचल प्रदेश में बिजनेसमैन है और उनका कपड़ो का कारोबार होने के साथ-साथ और भी कई बिजनेस है। पता चला है कि उन्होंने बेटे को MBBS करवाने के लिए हिमाचल से SMS मेडिकल कॉलेज जयपुर में भेजा था।

ये भी पढ़ें : सचिन पायलट ने की कन्हैयालाल के घर वालो से मुलाकात, बोले- यह दरिंदगी थी

Connect With Us : TwitterFacebook

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular