Monday, March 27, 2023
Homeजयपुरनागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने केन्द्रीय बजट को बताया आंकड़ों का मायाजाल

नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने केन्द्रीय बजट को बताया आंकड़ों का मायाजाल

- Advertisement -

जयपुर(Beniwal told the Union Budget the illusion of figures): राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रमुख व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने केन्द्रीय बजट पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि बजट आंकड़ों का मायाजाल है और केंद्र के बजट में आज राजस्थान को निराशा हाथ लगी है।

सांसद ने कहा कि राजस्थान से जुड़ी उम्मीदों को केंद्र ने दरकिनार किया है। सरकार मोटे अनाज को बढ़ावा देने की बात कर रही है, अच्छी बात है लेकिन बाजरा जो मोटे अनाजों में सबसे ज्यादा गुणवत्ता वाले अनाजों में से एक है, उसकी एमएसपी पर खरीद तक नहीं हो रही है।

सांसद ने यह भी कहा की किसान कर्ज माफी, एमएसपी पर कानून बनाने, रोजगार का स्थायी रोडमैप बनाने की कोई बात बजट में उल्लेखित नहीं थी। बेनीवाल ने यह भी कहा की कर्नाटक को सूखे के लिए विशेष पैकेज दिया जबकि राजस्थान के लिए पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना को राष्ट्रीय परियोजना घोषित करने सहित अन्य मुद्दों पर बजट में कोई घोषणा नहीं की गई।

बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए सांसद ने सरकार से जातिगत जनगणना की मांग भी रखी। वहीं टैक्स भरने के रियायत पांच से सात लाख तक की उसे दस लाख तक करने की मांग भी सांसद ने की।

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular