Monday, June 5, 2023
Homeजयपुरराजस्थान में नशे के कारोबार के खिलाफ पुलिस ने शुरू की जांच,...

राजस्थान में नशे के कारोबार के खिलाफ पुलिस ने शुरू की जांच, केंद्र सरकार ने जारी किए निर्देश

- Advertisement -

Rajasthan: राजस्थान में तेज गति से मादक पदार्थों की तस्करी बढ़ती ही जा रही है, वहीं युवाओं में नशे की लत भी तेजी से बढ़ रही है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत तक इस तरह से बढ़ते नशे के कारोबार को कंट्रोल करने के निर्देश दे चुके हैं। इधर केंद्र सरकार की ओर से पिछले दिनों मादक पदार्थ तस्करों की धरपकड़, मादक पदार्थों से जुड़े अपराधों पर कार्रवाई के लिए स्पेशल टॉस्क फोर्स बनाने के निर्देश दिए थे। इस पर पुलिस मुख्यालय ने स्पेशल टॉस्क फोर्स एंटी ड्रग्स बनाने और प्रभावी कार्रवाई के लिए एंटी ड्रग्स की 9 चौकियां गठित करने का का प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजा। वहीं वित्त विभाग ने प्रस्ताव मंजूर करने के बजाय एसओजी को ही मजबूत करने की सलाह दे डाली है।

केंद्र सरकार ने जारी किए निर्देश

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट में एसओजी में स्पेशल टॉस्क फोर्स एंटी ड्रग्स के गठन की घोषणा की थी। इसके क्रम में वित्त विभाग की सहमति के बाद गृह विभाग ने दो दिन पहले ही इसके लिए नए पदों और संसाधों की स्वीकृति के आदेश जारी कर दिए। आदेश के अनुसार एक एएसपी, दो सीआई, चार हैड कांस्टेबल, नौ कांस्टेबल सहित 16 पद सृजित किए हैं। साथ ही फोर्स के लिए टेलीफोन, वाहन, मोटरसाइकिल, वायरलैस सेट, कम्प्यूटर फर्नीचर के लिए 15 लाख 81 हजार रुपये का बजट जारी किया है।

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular