Monday, March 27, 2023
Homeजयपुरराजस्थान: नकलचियों की नकल गुफा पर चला बुलडोजर, सवाल है छात्रों का...

राजस्थान: नकलचियों की नकल गुफा पर चला बुलडोजर, सवाल है छात्रों का क्या होगा

- Advertisement -

(जयपुर): ऐसा पहली बार हुआ है जब राजस्थान में बुलडोजर चला कार्रवाई हुई है। 9 जनवरी यानी सोमवार की सुबह नकलचियों की नकल गुफा को बुलडोजर से गिरा दिया गया है। जयपुर विकास प्राधिकरण ने यह कार्रवाई उत्तर प्रदेश की तरह ही की है।

आपको बता दे कि अपराधियों को सबक सिखाने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने यह कार्रवाई शुरू कराई थी। इसके बाद उत्तर प्रदेश से निकला यह बुलडोजर मध्यप्रदेश की यात्रा करते हुए राजस्थान पहुंच गया है।

कार्रवाई में बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा

राजस्थान की वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा पेपर लीक आरोपी भूपेंद्र सारण और सुरेश ढाका की जयपुर स्थित कोचिंग अधिगम पर जेडीए का बुलडोजर चला दिया है। 9 जनवरी यानी सोमवार की सुबह हुई इस कार्रवाई में बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।

गौरतलब है कि अपराधियों पर बुलडोजर की कार्रवाई उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहचान बन चुकी है। अब इस तरह की कार्रवाई का अनुसरण राजस्थान ने भी शुरु कर दिया है।

मालिक ने बिना किराएनामें के इमारत दी

इससे एक और सबक मिलता है कि किसी को बिना कानूनी कार्रवाई किए मकान या फिर दुकान देना कितना भारी पड़ सकता है। यह बात अधिगम कोचिंग की बिल्डिंग के मालिक को समझ में आ गई होगी।

इसके मालिक ने बिना किराएनामें के गोपालपुरा बाईपास स्थित सुख विहार कॉलोनी में स्थित यह इमारत नकलचियों को दी थी। जेडीए टीम ने पहले इस इमारत का निरीक्षण किया इसमें तमाम खामियां मिली थी। उसी आधार पर कार्रवाई की गई है।

कोचिंग शिक्षक शटर बंद कर भाग गए

राजस्थान में नकल का साम्राज्य खड़ा करने वाले इस कोचिंग संस्थान अधिगम को चार बुलडोजर ने बरबाद कर दिया। इस कार्रवाई में 12 लोखंडा भी शामिल रही। प्रवर्तन दस्तें के साथ जोन 5 की पूरी टीम और स्थानीय थाने का पूरा बल मौजूद रहा। कोचिंग चलाने वाले शिक्षक पहले ही शटर बंद करके चले गए थे।

छात्रों का क्या होगा उनका क्या कसूर

जेडीए ने कार्रवाई तो कर दी है लेकिन अब सवाल ये उठता है कि छात्रों का क्या होगा। उनका आखिर क्या कसूर है। वह तो सिर्फ पढ़ाई कर रहे थे और कैसे-कैसे उन्होंने फीस भरी थी। अब वह फीस कहां से लाएं। जेडीए ने कोचिंग तो तोड़ दी लेकिन कोचिंग के साथ-साथ अब कई छात्रों के सपने भी टूट गए हैं।

 

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular