Rajasthan: सीएम अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने जयपुर में महंगाई राहत कैंप महापुरा के शुभारंभ किया। उसके बाद आरक्षण के मुद्दे पर मीडिया से बातचीत की। गहलोत ने कहा कि जो भी आंदोलनकारी है वो सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्री टीकाराम जूली से बात करें, मैं स्वयं उनसे बात करने के लिए तैयार हूं और हाइवे जाम ना करें।
जातिगत जनगणना पर संसद के सत्र में भी चर्चा होनी चाहिए
भरतपुर में आरक्षण की मांग को लेकर माली-सैनी और कुशवाहा समाज द्वारा आंदोलन किया जा रहा है। गहलोत ने कहा कि आरक्षण के मुद्दे पर मैं बातचीत करन को तैयार हूं। किसी भी वर्ग के साथ सरकार अन्याय नहीं होने देगी। जातिगत आधार पर जनगणना को लेकर भी सीएम गहलोत ने भी अपनी बात रखी। जातिगत आधार पर जनगणना होनी की बात हमारे नेता राहुल गांधी भी कह रहे हैं। जातिगत जनगणना पर संसद के सत्र में भी चर्चा होनी चाहिए।
जातिगत आधार पर जनगणना की मांग कांग्रेस अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे भी कर रहे
जातिगत आधार पर जनगणना की मांग कांग्रेस अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे भी कर रहे हैं। सीएम गहलोत ने कहा- अगर जातिगत जनगणना हो जाती है तो जातियों के बारे में भी सही जानकारी मिलेगी। जरूरतमंद लोगों को लाभ मिल सके इस पर मोदी सरकार को संसद में कानून बनाना चाहिए। सीएम गहलोत ने कहा कि मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कहा था कि सामाजिक सुरक्षा देने के लिए संसद में सोशल सिक्योरिटी एक्ट लाकर उस पर काम करना चाहिए।