Tuesday, May 30, 2023
Homeकाम की बातअजमेर में सीबीएसई बोर्ड का परिणाम घोषित, जानें राजस्थान बोर्ड के रिजल्ट...

अजमेर में सीबीएसई बोर्ड का परिणाम घोषित, जानें राजस्थान बोर्ड के रिजल्ट की तारीख

- Advertisement -

India News(इंडिया न्यूज़ )Ajmer: केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने हाल ही में 12वीं का रिजल्ट घोषित किया है। बता दें कि अजमेर रीजन का परिणाम 89.27 प्रतिशत रहा है। वहीं देश के 16 रीजन में अजमेर का 7वां नंबर पर है। अजमेर रीजन में गुजरात और राजस्थान के छात्रा भी शामिल हैं। पिछले साल के मुकाबले अजमेर रीजन का रिजल्ट करीब 7 प्रतिशत कम रहा। पिछले साल 12वीं का रिजल्ट 96.01% रहा, जबकि इस साल 89.27 प्रतिशत रहा है।

सीबीएसई बोर्ड का परिणाम घोषित

बता दें कि सीबीएसई बोर्ड में कुल 38 लाख 83 हजार 710 छात्रा परीक्षाओं में शामिल हुए। इनमें से 16 लाख 96 हजार 770 छात्रा कक्षा 12वीं के रजिस्टर्ड थे। वहीं, 21 लाख 86 हजार 940 छात्र-छात्राएं कक्षा 10वीं के थे। वहीं विद्यार्थियों के सुविधार्थ सीबीएसई ने हेल्पलाइन सुविधा भी जारी रखने का फैसला किया है। बारहवीं के विद्यार्थी, कॉलेज-यूनिवर्सिटी में प्रवेश को लेकर विशेषज्ञों से चर्चा कर सकेंगे। इसी तरह दसवीं के विद्यार्थी कला, वाणिज्य और विज्ञान संकाय के विषय चयन और अन्य जानकारी ले सकेंगे।

जानें राजस्थान बोर्ड के रिजल्ट की तारीख

राजस्थान शिक्षा बोर्ड के मुताबिक 12वीं की 90% कॉपियां जांची जा चुकी हैं। आमतौर पर एग्जाम कंप्लीट होने के 50 दिन के अंदर पहला रिजल्ट 12वीं साइंस-कॉमर्स का आ जाता है। इसके बाद 12वीं के बाकी सब्जेक्ट और फिर 10वीं बोर्ड का रिजल्ट घोषित होता है। वहीं, राजस्थान बोर्ड के 10वीं-12वीं के बच्चे अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। बोर्ड में भी नतीजे घोषित करने की तैयारियां आखिरी चरण में हैं।

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular