Tuesday, May 30, 2023
Homeकाम की बातDungarpur: एक ही दिन में जेठ के बाद छोटे भाई की पत्नी...

Dungarpur: एक ही दिन में जेठ के बाद छोटे भाई की पत्नी की हृदयगति रुकने से हुई मौत

- Advertisement -

India News (इंडिया न्यूज़)Dungarpur,डूंगरपुर: अपनो को खोने का दुख तो सभी को होता है, लेकिन ये दुख अहर दोगुना हो जाए तो उस परिवार पर क्या गुजरती है ये केवल वही परिवार जानता है। जी हां ऐसा ही एक मामला शहर के पत्रकार कॉलोनी से आया है जहां एक ही परिवार में एक ही दिन में दो-दो असमायिक मौत हो गई। शहर की पत्रकार कॉलोनी में एक परिवार पर गुरुवार, 11 मई को दुखो का टूट पड़ा। जिससे परिवार पूरी तरह टूट गया है। हार्ट अटैक से जेठ की मौत के कुछ घंटों बाद ही छोटे भाई की पत्नी की भी हार्ट अटैक से मृत्यु हो गई।

प्रधानाचार्य रामेश्वर गर्ग को रात्रि में सीने में दर्द हुआ

मिली जानकारी अनुसार शहर के पत्रकार कॉलोनी निवासी सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य रामेश्वर गर्ग (61) को रात्रि में सीने में दर्द हुआ। इस पर उनके पुत्र उन्हें निजी चिकित्सालय और बाद में सरकारी चिकित्सालय लेकर गए। लेकिन, तब तक उनकी मृत्यु हो गई थी। इस पर उनकी पार्थिव देह वापस घर लेकर आए। इस बीच अवसाद में आने पर छोटे भाई दिनेश गर्ग की पत्नी हेमलता (50) गर्ग की तबीयत भी बिगड़ गई।

हेमलता की हृदयगति रुकने के कारण मौत हो गई

हेमलता को रात्रि को उन्हें भी हॉस्पीटल में भर्ती किया। यहां उनकी हृदय गति धीरे-धीरे काफी कम हो रही थी। इधर, गुरुवार, 11 मई की सुबह सुरपुर मोक्षधाम पर रिश्तेदारों ने रामेश्वर गर्ग की पार्थिव देह का अंतिम संस्कार किया और दोपहर साढ़े 12 बजे हॉस्पीटल में भर्ती छोटे भाई की पत्नी हेमलता की भी हृदयगति रुकने के कारण उनकी भी मौत हो गई। एक साथ दो अकस्मात मौत से परिवार पर दु:खों का पहाड़ टूट गया है। दोपहर बाद हेमलता की पार्थिव देह का भी दाह संस्कार किया गया। परिवारजन ने बताया कि रामेश्वर गर्ग हेमलता के जेठजी और माशाजी दोनों होते थे।

 

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular