Monday, June 5, 2023
Homeकाम की बातJaipur: ईद पर मस्जिदों-ईदगाहों में अकीदतमंदों ने की अमन-चैन की दुआ, CM...

Jaipur: ईद पर मस्जिदों-ईदगाहों में अकीदतमंदों ने की अमन-चैन की दुआ, CM गहलोत ने दी मुबारकबाद

- Advertisement -

Jaipur: दिल्ली रोड स्थित ईदगाह पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम के बीच नमाज अदा की गई। बड़ी संख्या में ईद के मौके पर नमाजी नमाज करने के लिए ईदगाह पहुंचे।

प्रशासन ने भीड़ को देखते हुए पहले से ही सारी तैयारियां कर ली और सुरक्षा के मद्देनजर कंट्रोल रूम बनाए गए हैं। पूरे इलाके में ड्रोन कैमरों के जरिए जायजा लिया जा रहा हैं।

 

CM गहलोत ने ईद-उल-फितर की मुबारकबाद दी

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेशवासियों को ईद-उल-फितर की मुबारकबाद दी। गहलोत ने कहा कि ईद-उल-फितर का यह त्योहार इबादत के मुकद्दस महीने रमजान के बाद हम सबके लिए खुशियों का पैगाम लेकर आता है।

परवरदिगार रहमतों और बरकतों के इस महीने में सबकी इबादत, दुआएं और दिली तमन्नाएं कबूल करे।प्रदेशवासियों से ईद के इस मौके पर आह्वान करते हुए कहा कि राज्य में आपसी भाईचारे और मोहब्बत दिख रही हैं, उसे और भी ज्यादा मजबूती से दिखाना होगा।

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular