Monday, June 5, 2023
Homeकाम की बातजयपुर के Rambagh Palace को मिला बेस्ट लग्जरी होटल का अवार्ड

जयपुर के Rambagh Palace को मिला बेस्ट लग्जरी होटल का अवार्ड

- Advertisement -

India News(इंडिया न्यूज़ )Rambagh Palace,Jaipur: राजस्थान में जयपुर स्थित रामबाग पैलेस (Rambagh Palace) दुनिया भर में आगंतुकों का सबसे पसंदीदा होटल चुना गया है। बता दें, यात्रा संबंधी सेवाएं देने वाली वेबसाइट ट्रिपएडवाइजर ने ये सूची हाल ही में जारी की है। इस सूची में करीब 190 साल पुराने महल से होटल में तब्दील किया गया रामबाग पैलेस शीर्ष स्थान पर है। इंडियन होटल्स कंपनी के अधीन संचालित होने वाले इस होटल को आतिथ्य क्षेत्र में ‘ज्वेल ऑफ जयपुर’ भी कहा जाता है। वहीं मालदीव के बोलिफुशी द्वीप पर स्थित ओजेन रिजर्व बोलिफुशी होटल सूची में दूसरे स्थान पर है, जबकि ब्राजील के ग्रामादो स्थित होटल कोलिन डि फ्रांस तीसरे स्थान पर मौजूद है।

रामबाग पैलेस को मिला अवार्ड

बता दें, ट्रैवल प्लस लेजर इंडियाज बेस्ट अवार्ड 2021 रामबाग होटल को दिया गया है। ये होटल जितना आलीशान है, उतना ही महंगा भी है। इस होटल का सबसे महंगा होटल भी कहा जाता है। इस होटल में सुख निवास एंड सूर्यवंशी सुइट सबसे महंगा है। इस होटल से अरावली का बेहतरीन हिल व्यू देखा जा सकता है। इस होटल के कमरों में महाराजा जैसी फीलिंग आती है। इसमें किराया 2.50 लाख रुपए से किराया शुरू होता है, जो 10 लाख रुपए तक का है।

ऐसा है रामबाग पैलेस

इस होटल का इंटीरियर रॉयल लुक में और फाउंटेन व लैंड स्केप हैं। वहीं ट्रेडिशनल रॉयल राजपूती शैली के हॉल इसमें राजसी दरबार जैसे दिखते है। होटल रामबाग पैलेस में जीवा स्वा लग्जरी फील कराता है। ताजा फूलों, एसेंशियल ऑयल और एसेंस का इस्तेमाल ग्राहकों को रिलैक्स करता है। इधर, होटल के जनरल मैनेजर अशोक राठौड़ ने बेस्ट लग्जरी होटल का अवार्ड मिलने पर प्रशन्नता जताई। उन्होंने कहा कि यह हमारे के लिए सम्मान की बात है। सभी मेहमानों को धन्यवाद, जिन्होंने रामबाग को पसंदीदा लग्जरी होटल के रूप में वोट दिया।

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular