India News (इंडिया न्यूज़), Jaisalmer: राजस्थान के जैसलमेर जिले के निम्बा गांव में पिछले 27 दिनों से रिन्यू सोलर पावर प्लांट के सामने स्थानीय किसान धरने पर बैठे हैं। किसान प्लांट में नौकरी देने, स्थानीय संसाधनों को प्राथमिकता देते हुए प्लांट में लगाने, ढाणियों में आने जाने के लिए रास्ता देने, पैमाइश कराने साथ ही साथ खेजड़ी के पेड़ों को नहीं काटने की मांगों को लेकर धरने पर बैठे हैं।
किसानों ने कंपनी को अपनी जमीन लीज पर दिया हुआ है
पूर्व सरपंच कमल सिंह ने कहा कि स्थानीय किसानों को कंपनी के अधिकारियों ने साइड करते हुए बहार के लोगो को काम दिया है, जोकि गलत हैं। उन्होंने कहा कि किसानों ने कंपनी को अपनी जमीन लीज पर दिया हुआ है। किसानों की उनकी योग्यता के आधार पर नौकरी देना चाहिए। जिससे की किसानो को भी बहार न जाना पड़े।
कंपनी के अधिकारी किसानों से बातचीत करने तक को तैयार नहीं है
उन्होंने कहा कि कंपनी के अधिकारी किसानों से बातचीत करने तक को तैयार नहीं है। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि किसानों की एकजुटता तोड़ने के लिए उनको कई तरह के लालच दिए जा रहे है। लेकिन किसान एकजुट होकर अपनी मांगों को लेकर धरनापर बैठे है।
पुलिस प्रशासन का डर बताकर कंपनी धरने को ख़त्म करने का दबाव बना रही है
किसान कमल सिंह ने कहा कि पुलिस प्रशासन का डर बताकर कंपनी धरने को ख़त्म करने का दबाव बना रही है। अगर मजबूर करके हमें उठया जाता है तो कानून व्यवस्था भंग होगी जिसकी जिम्मेदारी कंपनी और प्रशासन की होगी। उन्होंने कहा कि हमारी मांगे जब तक पूरी नहीं की जाती तब तक हमारा धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। धरना स्थल पर पूर्व सरपंच कमल सिंह, तार सिंह, गंगा सिंह, राम सिंह,प्रेम सिंह,कल्याण सिंह, गोम सिंह, बाबुलाल समेत कई किसान मौजूद रहे।