Monday, June 5, 2023
Homeकाम की बातPolitics News: पशु तस्करी के संदेह में कस्बे के कुछ लोगों ने...

Politics News: पशु तस्करी के संदेह में कस्बे के कुछ लोगों ने 5 ट्रक चालकों को पिटा, मामला दर्ज

- Advertisement -

India News (इंडिया न्यूज)Jaipur News,जयपुर: राजस्थान के अजमेर में किशनगढ़ कस्बे में कुछ लोगों ने गोरक्षा के नाम पर गोवंश ले जा रहे पांच ट्रक चालकों पशु तस्करी के संदेह में पिट दिया। पुलिस ने शुक्रवार, 5 मई को यह जानकारी दी। एक ट्रक चालक पुलिस स्टेशन जाकर शिकायत दर्ज कराई। इस शिकायत के आधार पर चार लोगों को हिरासत में लिया गया है और मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस के अनुसार घटना बृहस्पतिवार यानी 4 मई की देर रात की बताई जा रही है ट्रक चालक ने बताया कि जब हम परबतसर के भाकरी पशु मेले से पशु खरीद कर इंदौर जा रहे थे। जब ट्रक किशनगढ़ पहुंचे तो कुछ लोगों ने पशु तस्करी के संदेह में ट्रकों को रोक लिया और हमारी की पिटाई कर दी।

किशनगढ़ के पुलिस उपाधीक्षक मनीष शर्मा ने बताया, ‘‘हमने चार लोगों को हिरासत में लिया है। चालक प्रहलाद मेघवाल की तहरीर पर मामला दर्ज किया गया है।’ उन्‍होंने कहा कि प्रथम दृष्टया चालक भाकरी मेले से खरीदे गए पशुओं को ले जा रहे थे।

उन्होंने यह भी कहा कि दावे के सत्‍यापन के लिए पशुओं की खरीद की रसीद मांगी गई है। अधिकारी के अनुसार घायल चालकों का मेडिकल परीक्षण कराया गया है और उनकी हालत स्थिर है।

 

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular