Tuesday, May 30, 2023
Homeकाम की बातPTET 2023: PTET की परीक्षा देने जाने के पहले समझ ले कुछ...

PTET 2023: PTET की परीक्षा देने जाने के पहले समझ ले कुछ जरुरी बाते

- Advertisement -

India News(इंडिया न्यूज), PTET 2023: राजस्थान के बांसवाड़ा स्थित गोविंद गुरू जनजातीय विश्वविद्यालय द्वारा पीटीईटी परीक्षा-2023 21 मई को आयोजित होने वाली है। जिसमे करीब 5 लाख 21 हजार 576 अभ्यर्थी परीक्षा में बैठेंगे। दो वर्षीय B.ED के लिए 3 लाख 42 हजार 873 और चार वर्षीय B.ED लिए 1 लाख 78 हजार 703 अभ्यर्थी 1494 केन्द्रों पर परीक्षा में अपना भाग्य आजमाएंगे।

सुबह 9 बजे परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र पर पहुंचना होगा

पीटीईटी जयपुर जिला संयोजक एवं प्राचार्य, राजकीय महाविद्यालय जयपुर डॉ. अल्पना व्यास ने कहा कि सुबह 9 बजे परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र पर पहुंचना होगा। परीक्षा केन्द्रों के गेट सुबह 10 बजे बंद हो जाएंगें गेट बंद होने के बाद परीक्षार्थियों को परीक्षा हाल में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

ध्यान रखें ये बातें

परीक्षा के राज्य समन्वयक मनोज पण्डया ने कहा कि परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र के भीतर केवल एडमिट कार्ड, आइडेंटिटी कार्ड, नीले या काले रंग का बॉलपेन, पानी की ट्रांसपेरेंट बोतल ही परीक्षा हल में ले जा सकेंगे। वही, महिला अभ्यर्थी के लिए पेंट, सलवार सूट, साड़ी, स्लीपर, हाफ कुरता और बालो में रबर बैंड लगाकर परीक्षा हाल में आ सकेंगे और वही पुरुष अभ्यर्थी के लिए पेंट एवं स्लीपर और हाफ बहो की शर्ट या टीशर्ट पहनकर परीक्षा हाल में आ सकेंगे।

राजस्थान PTET की परीक्षा आयोजित होने वाली है

21 मई (रविवार) को राजस्थान PTET की परीक्षा आयोजित होने वाली है। 2-वर्षीय बी.एड पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए पीटीईटी परीक्षा आयोजित की जा रही है। परिक्षार्थियों को ग्रेजुएशन के साथ साथ 4-वर्षीय बीए बीएड, बीएससी बी.एड एकीकृत कोर्स में प्रवेश के लिए उम्मीदवारों को कक्षा 12 की परीक्षा उत्तीर्ण करना जरुरी है।

ALSO READ:  जोधपुर में लगा सचिन पायलट की फोटो का पोस्टर, जिसके जरिए किया गया सवाल

 

 

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular