Monday, June 5, 2023
Homeकाम की बातRaghav And Parineeti: आईपीएल मैच के दौरान साथ नजर आए राघव चढ़ा...

Raghav And Parineeti: आईपीएल मैच के दौरान साथ नजर आए राघव चढ़ा और परिणीति चोपड़ा, तस्वीर वायरल

- Advertisement -

India News (इंडिया न्यूज), Raghav And Parineeti: राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा की शादी की खबर हर तरफ हो रही है लेकिन यह खबर सच है या झुट इसका पता समय के साथ-साथ ही पता चल सकेगा। राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा यह दोनो अक्सर साथ में नजर आते है जैसे अभी दोनो सझ दिखें।

परिणीति ब्लैक कलर की बॉडीकॉन ड्रेस में आई नजर

आपको बता दे कि हाल ही में हुए मुंबई और पंजाब के आईपीएल मैच के दौरान राघव चढ़ा और परिणीति चोपड़ा को एक साथ देखा गया था। इस दौरान परिणीति ने ब्लैक कलर की बॉडीकॉन ड्रेस पहनी थी और राघव ने नेवी ब्लू कलर की शर्ट पहन रखी थी। साथ ही परिणीति ने अपने पास सनग्लासेस भी रखी थी। यह तस्वीर एक फैंन पेज द्वारा डाली गई जो अब तेजी से वायरल हो रही हैं।

कपल अप्रैल में 10 तारीख को सगाई कर सकते हैं

पहले मिल रही खबरों के मुताबिक कहा जा रहा था कि दोनों कपल अप्रैल में 10 तारीख को सगाई कर सकते हैं लेकिन इस बात की कोई कंफर्मेशन अभी तक सामने नहीं आई है कि इन दोनों ने सगाई की या नहीं वह अब कहा जा रहा है कि दोनों कपल जून या जुलाई के आखिरी महीने तक शादी के बंधन में बंध सकते हैं।

 

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular