Monday, May 29, 2023
Homeकाम की बातRajasthan: राजस्थान के सभी जिलों में बनाई जाएगी लव-कुश वाटिका, 66 करोड़...

Rajasthan: राजस्थान के सभी जिलों में बनाई जाएगी लव-कुश वाटिका, 66 करोड़ रुपए की स्वीकृति

- Advertisement -

India News(इंडिया न्यूज़ ), Rajasthan: राजस्थान में आने वाले दिनों में हर जिले में भगवान श्री राम और माता सीता के पुत्र लव-कुश के नाम से वाटिका खुलेंगी। दरअसल, सीएम गहलोत ने दो-दो लव कुश वाटिका हर जिले में डेवलप करने के लिए 66 करोड रुपए की मंजूरी दे दी है। लव कुश वाटिका से राजस्थान में इको फ्रेंडली टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा।

बच्चों को पर्यावरण व वन्यजीव संरक्षण की शिक्षा मिल सकेगी

इस वाटिका में गहलोत के निर्णय से वन और वन्यजीवों से संबंधित मॉडल स्थापित होंगे, जिसकी वजह से बच्चों को पर्यावरण व वन्यजीव संरक्षण की शिक्षा मिल सकेगी। इन वाटिकाओं में स्थानीय पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी के अनुकूल वहाँ की स्थानीय वनस्पतियाँ, जैसे- फल, फूल, औषधीय एवं छायादार पेड़-पौधे लगाए जाएंगे, ताकि लोगों को वहाँ का स्थानीय वनानुभव मिले सके।

वाटिका में इको ट्रेल पथों का निर्माण और प्रदर्शनी के लिए जगह बनेगी

वाटिका में इको ट्रेल पथों का निर्माण और प्रदर्शनी के लिए जगह बनेगी। आम लोगो को इन वाटिकाओं के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण के जागरूक और शिक्षित करना है। वर्ष 2023-24 के बजट में सीएम ने हर जिले में अलग अलग वाटिका बनाने की घोषणा की गई थी।

ALSO READ: भारतीय वायुसेना का बड़ा फैसला, मिग-21 विमानों के उड़ान पर लगी रोक

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular