Saturday, June 10, 2023
Homeकाम की बातRajasthan: MLA संयम लोढ़ा ने महंगाई राहत कैम्प की तारीफ की,...

Rajasthan: MLA संयम लोढ़ा ने महंगाई राहत कैम्प की तारीफ की, कहा – प्रदेश की जनता को योजना का लाभ देंगे

- Advertisement -

Rajasthan: जालौर विधायक संयम लोढ़ा ने कहा कि हर योजना का लाभ प्रदेश की जनता को देंगे। महंगाई से राहत दिलाने के लिए मुख्यमंत्री गहलोत ने महंगाई राहत कैम्प की शुरुआत की हैं। मेरमांडवाडा पंचायत में संयम लोढ़ा गहलोत सरकार की महंगाई राहत कैम्प के उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

सामाजिक सुरक्षा पेंशन पहले 500 रुपये मिलती थी

उन्होंने ने कहा कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन पहले 500 रुपये मिलती थी। गहलोत सरकार ने पहले इले बढ़ाकर 750 कर दिए और अब इसे बढाकर 1 हजार रुपए कर दिया है। महंगाई राहत कैम्प के जरिए लोगो को योजना का लाभ मिल सकें।

नरेगा मजदूरों की मजदूरी 200 रुपए से कम ना हो

नरेगा मजदूरों की मजदूरी 200 रुपए से कम ना हो और नरेगा में कार्य दिवस को बढ़ाकर 125 दिन का कर दिया गया हैं। इसके लिए विकास अधिकारी को समझाया। अधिक से अधिक लोग रजिस्ट्रेशन करवाकर महंगाई राहत कैम्प का लाभ लें। जितना जल्दी रजिस्ट्रेशन होगा उतनी जल्दी योजनाओं का लाभ मिलेगा।

कैंप 30 जून तक चलेगा

ग्रामीणों से अपील करते हुए विधायक संयम लोढा कहा कि इस कैम्प की शुरुआत सरकार ने अनेक योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए किया गया हैं। कैंप 30 जून तक चलेगा, सभी लोग आकर इसमें अपना रजिस्ट्रेशन कराएं।

भाजपा सरकार ने सत्ता में आते ही पशुधन बीमा योजना को बंद कर दिया था

भाजपा सरकार ने सत्ता में आते ही पशुधन बीमा योजना को बंद कर दिया था। जिसका खमियाजा पशुपालकों को उठाना पड़ा था। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पशुपालकों को लाभ देने के लिए कामधेनु पशुधन योजना शुरू कर दिया हैं।

इस मौके पर उपखंड अधिकारी सीमा खेतान, सरपंच गुमान सिंह देवडा, तहसीलदार सुनिता चारण, बीडीओ हमीराराम, ब्लॉक सीएमएचओ विवेक जोशी, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी आनंदराज आर्य, किशोर सिंह जेला, किशोर पुरोहित समेत अधिक संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular