Monday, June 5, 2023
Homeकाम की बातRAJASTHAN NEWS: ANM और LHV एक मई से सामूहिक हड़ताल पर, टीकाकरण...

RAJASTHAN NEWS: ANM और LHV एक मई से सामूहिक हड़ताल पर, टीकाकरण समेत कई काम प्रभावित

- Advertisement -

India News (इंडिया न्यूज), RAJASTHAN NEWS: राजस्थान में एक तरफ जहां सरकार महंगाई राहत कैंप लगाकर जनता को राहत देने का काम कर रहीं हैं। वहीं दूसरी तरफ चिकित्सा विभाग में कार्यरत एएनएम व एलएचवी के सामूहिक हड़ताल पर चले जाने से सरकार के रोज के काम प्रभावित हो रहे हैं। जिसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ता हैं।

1 मई से हम लोग सामूहिक हड़ताल पर हैं

यहां तक कि इनकी हड़ताल का असर सरकार द्वारा लगाए जा रहे महंगाई राहत कैंपों पर भी पड़ रहा है। धरने पर बैठी एएनएम क्षमता गौतम व अनुराधा नामा ने कहा कि 1 मई से हम लोग सामूहिक हड़ताल पर हैं। जिससे की सरकार का बहुत काम रुक रहा है।

पे ग्रेड 28 सौ से बढ़ाकर 36 सौ करने की मांग

उन्होंने बताया कि वर्तमान में मौसमी बीमारियों, टीकाकरण व गर्भवती महिलाओं से संबंधित काम रुक रहे हैं, वहीं साथ ही महंगाई राहत कैंपों से जुड़े कई काम प्रभावित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारी मांग यह हैं कि हमारा पे ग्रेड 28 सौ से बढ़ाकर 36 सौ करने तथा हमारा पद नाम बदलकर पब्लिक हेल्थ नर्सिंग ऑफिसर सर्किल हेल्थ नर्सिंग ऑफिसर किया जाए।

ALSO READ: CM गहलोत का 72वां जन्मदिन जन सेवा दिवस के रूप में मनाया गया, बच्चों को किया गया कॉपी-पैन वितरित

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular