Monday, June 5, 2023
Homeकाम की बातRajasthan: 11 सूत्री मांगों को लेकर शिक्षकों का एक दिवसीय धरना प्रर्दशन

Rajasthan: 11 सूत्री मांगों को लेकर शिक्षकों का एक दिवसीय धरना प्रर्दशन

- Advertisement -

Rajasthan: 24 अप्रैल काे जयपुर के शहीद स्मारक पर राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय की प्रत्येक जिला शाखा द्वारा एक दिन का धरना रखा गया हैं। जिला मंत्री डूंगर सिंह देवडा ने कहा कि 24 अप्रैल को 11 सूत्री मांगों को लेकर राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर एक दिन का धरना दिया जाएगा।

11 सूत्रीय वाजिब मांगो पर सरकार का कोई ध्यान नही

सरकार से बार बार अनुरोध किया गया लेकिन हमारी 11सूत्री मांगो को लेकर सरकार का कोई भी जबाब नही मिला। जिससे परेशान होकर धरना देने का निर्णय लिया है। संगठन के प्रदेश महामंत्री महेंद्र कुमार लखारा ने संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षकों की 11 सूत्रीय वाजिब मांगो पर सरकार का कोई ध्यान नही हैं। सड़क से सदन तक संगठन के शिक्षक धरना प्रदर्शन करेंगे।

क्षेत्रीय सांसदों और विधायकों को ज्ञापन सौंपा गया

संगठन के प्रदेशाध्यक्ष नवीन कुमार शर्मा ने कहा कि क्षेत्रीय सांसदों और विधायकों को संगठन की 385 उपशाखाओं के जरिए ज्ञापन सौंपा गया। लेकिन अब तक सरकार कोई भी सही जबाब नही मिला जिसके कारण शिक्षक आक्रोशित होकर धरना प्रर्दशन का फैसला लिया।

 

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular