Saturday, June 10, 2023
Homeकाम की बातRajasthan PTET Exam-2023: 1,494 परीक्षा केंद्रों पर 5 लाख 21 हजार स्टूडेंट...

Rajasthan PTET Exam-2023: 1,494 परीक्षा केंद्रों पर 5 लाख 21 हजार स्टूडेंट दे रहे परीक्षा, 11 बजे से 2 बजे तक होगी परीक्षा

- Advertisement -

India News(इंडिया न्यूज़ ), Rajasthan PTET Exam-2023: रविवार को प्रदेश भर में गोविंद गुरू जनजातीय विश्वविद्यालय की तरफ से PTET परीक्षा-2023 का आयोजन किया जा रहा है। सुबह 11 बजे से दोपहर दो बजे तक परीक्षा होगी। चार वर्षीय इंटीग्रेटेड BA-B.ED और दो वर्षीय B.ED और B.SC /B.ED में दाखिला के लिए PTET परीक्षा-2023 के लिए रविवार15 अप्रैल, 2023 तक परीक्षार्थियों से ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे।


1496 परीक्षा केंद्र प्रदेश भर में बनाये गए है

1496 परीक्षा केंद्र प्रदेश भर में बनाये गए है। सुबह 10 बजे के बाद परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा। गेट 10 बजे बंद कर दिए जाएंगे। 10:30 बजे परीक्षा कक्ष में प्रवेश मिलेगा। 10:50 बजे परीक्षार्थियों को प्रश्न पत्र और ओएमआर दिया जायेगा।

नीले या काले रंग का बॉलपेन परीक्षा हल में ले जा सकेंगे

परीक्षा के राज्य समन्वयक मनोज पण्डया ने कहा कि परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र के भीतर केवल एडमिट कार्ड, आइडेंटिटी कार्ड, नीले या काले रंग का बॉलपेन, पानी की ट्रांसपेरेंट बोतल ही परीक्षा हल में ले जा सकेंगे। वही, महिला अभ्यर्थी के लिए पेंट, सलवार सूट, साड़ी, स्लीपर, हाफ कुरता और बालो में रबर बैंड लगाकर परीक्षा हाल में आ सकेंगे और वही पुरुष अभ्यर्थी के लिए पेंट एवं स्लीपर और हाफ बाहो की शर्ट या टीशर्ट पहनकर परीक्षा हाल में आ सकेंगे।

उम्मीदवारों को कक्षा 12 की परीक्षा उत्तीर्ण करना जरुरी है

2-वर्षीय बी.एड पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए पीटीईटी परीक्षा आयोजित की जा रही है। परिक्षार्थियों को ग्रेजुएशन के साथ साथ 4-वर्षीय बीए बीएड, बीएससी बी.एड एकीकृत कोर्स में प्रवेश के लिए उम्मीदवारों को कक्षा 12 की परीक्षा उत्तीर्ण करना जरुरी है।

ALSO READ: पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि आज, CM गहलोत ने ट्वीट कर किया याद

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular