Tuesday, May 30, 2023
Homeकाम की बातRajasthan: जनजाति क्षेत्र के विघार्थियों को होगा लाभ, हॉस्टल और रेसिडेंशियल स्कूल...

Rajasthan: जनजाति क्षेत्र के विघार्थियों को होगा लाभ, हॉस्टल और रेसिडेंशियल स्कूल खोलने की CM गहलोत ने दी मंजूरी

- Advertisement -

Rajasthan: जालौर जिला मुख्यालय पर नया हॉस्टल और रेसिडेंशियल स्कूल खोलेने की सीएम गहलोत ने मंजूरी दे दी हैं। शारीरिक शिक्षक, वार्डन, लेक्चरर के पांच, सेकेण्ड श्रेणी अध्यापक के छह,प्रिंसिपल, अधीक्षक ग्रेड-।। और जूनियर क्लर्क के कुल अस्थाई 15 पद निकाल जाएगें।

बजट वर्ष में हॉस्टल और रेसिडेंशियल स्कूल के लिए घोषणा की थी

नया गर्ल्स हॉस्टल बारां जिले के कस्बा थाना, देवरी, भंवरगढ़, शाहबाद में, बॉयज होस्टल डूंगरपुर के तलैया में, गर्ल्स हॉस्टल गड़ामोरैया में, बॉयज होस्टल प्रतापगढ़ जिला मुख्यालय पर और नए गर्ल्स हॉस्टल का शुभारंभ उदयपुर के कुराबड़ में होगा।

अधीक्षक ग्रेड-2 के लिए प्रत्येक हॉस्टल में एक एक भर्ती निकाली जाएगी। बजट वर्ष 2023-24 में हॉस्टल और रेसिडेंशियल स्कूल के लिए संसाधनों की व्यवस्था के संबंध में घोषणा की थी।

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular