Tuesday, May 30, 2023
Homeकाम की बातRajasthan Weather Update: राजस्थान में बारिश का कहर जारी, जानिए आज के...

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में बारिश का कहर जारी, जानिए आज के मौसम का हाल

- Advertisement -

India News (इंडिया न्यूज़) Rajasthan Weather Update: राजस्थान में मई के महीने में जिस तरह से मौसम दिख रहा उससे लोग बेहद खुश हैं। लेकिन दिल्ली-एनसीआर हो या फिर राजस्थान, सभी जगह गर्मी से राहत दिख रही। बता दें, एक समय 40 डिग्री के पार जा चुका अधिकतम तापमान लगातार नीचे आ रहा। जिसका सीधा असर आम लोगों पर दिख रहा है। इस बीच राजस्थान के अधिकांश इलाकों में जोरदार बारिश के साथ आंधी-तूफान का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं मौसम विभाग के मुताबिक, अगले तीन दिनों तक बारिश-वज्रपात के आसार हैं। ऐसे में लोगों को खास सावधानी बरतना होगा।

मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

बता दें, मौसम विभाग ने राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते अधिकांश इलाकों में आगामी तीन दिन तक आंधी और वज्रपात की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक राज्य के अधिकांश इलाकों में आंधी और वज्रपात के यलो अलर्ट के साथ चेतावनी जारी की है।

जानिए आज के मौसम का हाल

मौसम विभाग ने बताया कि बादलों की आवाजाही और बारिश के चलते राज्य के अधिकांश इलाकों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। अभी राज्य में तापमान सामान्य से नीचे ही दर्ज किया गया। वहीं राज्य के प्रमुख शहरों में मंगलवार को अधिकतम तापमान 36.1 डिग्री सेल्सियस से लेकर 28 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया। सोमवार रात का तापमान 16.5 डिग्री सेल्सियस से लेकर 24.6 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया।

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular