India News (इंडिया न्यूज़), RBSE Rajasthan Board 8th class result : राजस्थान शिक्षा निदेशालय द्वारा सेकेंडरी एजुकेशन 8वीं, 10वीं व 12वीं परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है। आज यानी 17 मई राजस्थान कक्षा आठवीं रिजल्ट की तारीख और समय की घोषणा शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से भी की थी।
तकनीकी समस्या के कारण रिजल्ट में कुछ देरी हो गयी
इसके अनुसार राजस्थान बोर्ड कक्षा आठवीं परीक्षा परिणाम आज यानी 17 मई 2023 को दोपहर 12:00 बजे ऑनलाइन जारी होना था। लेकिन कुछ तकनीकी समस्या के कारण रिजल्ट में कुछ देरी हो गयी। रिजल्ट की लिंक आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in और rajresults.nic.in पर स्टूडेंट्स चेक कर सकते है।
कक्षा आठवीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है
राजस्थान बोर्ड के कक्षा आठवीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। 94.50 प्रतिशत परीक्षार्थी इस परीक्षा में पास हो गए है। लगभग 13 लाख विद्यार्थियों ने आठवीं बोर्ड परीक्षा में भाग लिया था। पिछले साल यानि की 2022 में मेरिट लिस्ट नहीं बनी थी। दरअसल, पिछले दो साल के बाद रिजल्ट जारी हुआ था। कोरोना की वजह से साल 2020 और 2021 में परीक्षा नहीं हो पायी थी।
ALSO READ: जोधपुर सेंट्रल जेल सुर्खियों में ! मोबाइल फोन पर बात करते हुए कैदी का वीडियो वायरल