Saturday, June 10, 2023
Homeकाम की बातSachin Pilot PC: गहलोत सरकार के खिलाफ 'जन संघर्ष पद यात्रा' निकलेंगे...

Sachin Pilot PC: गहलोत सरकार के खिलाफ ‘जन संघर्ष पद यात्रा’ निकलेंगे सचिन पायलट, सीएम पर साधा निशाना

- Advertisement -

India News (इंडिया न्यूज़), Sachin Pilot PC: इस साल के अंत में राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने हैं, लेकिन राजस्थान में चुनाव के पहले ही कांग्रेस में फूट पड़ती दिखाई दे रही है।

उनकी नेता सोनिया गांधी नहीं, बल्कि वसुंधरा राजे सिंधिया हैं

कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सीएम अशोक गहलोत पर बड़ा आरोप लगाया है। सचिन पायलट ने कहा, सीएम गहलोत का भाषण सुनने के बाद ऐसा लगता है जैसे कि उनकी नेता सोनिया गांधी नहीं, बल्कि वसुंधरा राजे सिंधिया उनकी नेता हैं।

किसी ने भी अनुशासन तोड़ने का कार्य कभी नहीं किया

नेतृत्व परिवर्तन के कारण दिल्ली के AICC से बात रखी, उसके बाद कमेटी का गठन हुआ। कमेटी ने सबकी बात सुनी और उसके आधार पर एक रोड मैप तैयार किया गया। इसके बाद सभी साथियों ने सभी कार्यक्रम में लगन और मेहनत के साथ काम किया, किसी ने भी अनुशासन तोड़ने का कार्य कभी नहीं किया।

सबके सामने हम कुछ नहीं कह रहें थे

सचिन गहलोत ने कहा कि पहले कई बार उन्हें गद्दार-निकम्मा तक कहा गया। अशोक गहलोत ने जो भी आरोप लगाए है वो पहले भी लगाए जा चुके हैं। लेकिन सबके सामने हम कुछ नहीं कह रहें थे।

बीजेपी के नेताओं का गुणगान किया

कांग्रेस के नेताओं का अशोक गहलोत के भाषण ने अपमान किया और बीजेपी के नेताओं का गुणगान किया, यह सब समझ के बाहर हैं। जो विधायक राजनीति में 40-45 साल से काम कर रहे हैं, उन विधायकों पर आरोप लगाए जा रहे हैं। ऐसे विधायकों पर इल्जाम लगाना गलत है।

अजमेर से 11 तारीख को एक यात्रा निकालूंगा

जब भी वसुंधरा सरकार में हुए करप्शन, पेपर लीक की बात करता हूं तो जवाब ही नहीं मिलता। इसलिए मै अजमेर से 11 तारीख को एक यात्रा निकालूंगा। जनता के बीच जाकर जनता की आवाज सुनेंगे और जनता के मुद्दों को उठाएंगे। युवक की परेशानी का मुद्दा उठाकर लगभग 125 किलोमीटर लंबी जन संघर्ष यात्रा निकालने जा रहे हैं।

ALSO READ: जयपुर के आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर में चोरी, 50 किलो के दान पात्र के साथ कैश चढ़ावा चोरी

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular