Monday, March 27, 2023
Homeकाम की बातराजस्थान बजट में शाहपुरा नगरपालिका को मिली बड़ी सौगात, आतिशबाजी कर मनाया...

राजस्थान बजट में शाहपुरा नगरपालिका को मिली बड़ी सौगात, आतिशबाजी कर मनाया जश्न

- Advertisement -

इंडिया न्यूज(Shahpura municipality got a big gift in Rajasthan budget, celebrated with fireworks) : राजस्थान बजट में सीएम अशोक गहलोत ने शाहपुरा नगरपालिका को बड़ी सौगात दी हैं। कई बड़ी घोषणाओं के बाद बीते शुक्रवार यानी 10 फरवरी की देर रात लोगों ने शाहपुरा नगर पालिका के सामने जमकर आतिशबाजी कर खुशी जाहिर की और एक-दूसरे को मिठाईयां खिलाकर एक-दूसरे का मुंह मीठा किया।
शाहपुरा में खुशी मनाने का कारण

शाहपुरा नगरपालिका को बजट में 45 साल बाद 30 करोड़ का ट्रोमा सेंटर मिला है। शाहपुरा की सरकारी आईटीआई को ‘सेंटर ऑफ एक्सीलेंस’ के रूप में विकसित होने का अवसर भी मिला है साथ ही साथ शाहपुरा नगरपालिका को 20 किलोमीटर की सड़कें और शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र के लिए 10 करोड़ की मिसिंग सड़कें, राडावास में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC), 45 किलोमीटर लम्बी रोड़ (शाहपुरा से स्टेट हाईवे 37C तक वाया परमानंद जी राडावास) लागत 60 करोड़ और 12 करोड की लागत का बीलवाड़ी से डोड़सर वाया खोरालाड़खानी राडावास धानोता 14 किमी रोड़ की घोषणा हुई है।
सभी घोषणाओं से खुश होकर शुक्रवार यानी 10 फरवरी की देर शाम नगरपालिका अध्यक्ष बंशीधर सैनी समेत कई पार्षदों ने नगरपालिका के बाहर आतिशबाजी कर खुशी जाहिर की और मिठाइयां बांटी।

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular