India News (इंडिया न्यूज़), Kota: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी करेंगे ‘बेरोजगारी’ को लेकर आंदोलन। बता दें, कोटा में 3 मई को बीजेपी बढ़ा प्रदर्शन करेगी। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी इस जनाक्रोश महाघेराव में शामिल होंगे। प्रदर्शन की तैयारियों को लेकर रविवार को भाजपा पदाधिकारियों की बैठक हुई। जिसमें भाजपा प्रदेश मंत्री जितेंद गोठवाल,देहात अध्यक्ष मुकुट नागर समेत अन्य पदाधिकारी शामिल हुए।
हाड़ौती में चुनाव तक लगातार होंगे धरने प्रदर्शन
बता दें कि बीजेपी ने रणनीति तैयार करली है,वहीं विधानसभा चुनाव होने तक कोटा, बूंदी, झालावाड़, बारां समेत पूरे हाड़ौती में लगातार धरने प्रदर्शन किए जाएं। प्रदेश की कांग्रेस सरकार के खिलाफ माहौल तैयार किया जाए और केंद्र की मोदी सरकार की उपलब्धियां जनता के बीच ले जाएं। इसके तहत बीजेपी और पार्टी के अलग-अलग मोर्चों को हर महीने कोई न कोई आंदोलन इन जिलों में सड़क पर उतरकर करने के दिए निर्देश दिए गए हैं। इस दौरान समय-समय पर प्रेस वार्ता भी की जाएगी।