Monday, May 29, 2023
HomeNationalसीएम गहलोत ने 'महंगाई राहत कैंप' के बाद अब इस योजना की...

सीएम गहलोत ने ‘महंगाई राहत कैंप’ के बाद अब इस योजना की घोषणा, जानें पूरी खबर

- Advertisement -

India News (इंडिया न्यूज़), Ashok Gehlot Jaipur: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने आज कहा कि राजस्थान सरकार प्रदेश की लड़कियों की शिक्षा पर इतना ध्यान दे रही है कि उसकी पीजी तक की पढाई मुफ्त कर दी है। साथ ही सीएम गहलोत ने ये भी घोषणा कि हैं प्रदेश की जिस स्कूल में 500 छात्राएं अध्ययन हो उस स्कूल को क्रमोन्नत कर कॉलेज बना दिया जाएगा। मुख्यमंत्री गहलोत ने ये बात मंगलवार को कालाडेरा में आयोजित हुए महंगाई राहत कैम्प के अवलोकन के बाद आयोजित हुई जनसभा को सम्बोधित करते हुए कही। वहीं उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार की योजनाएं देशभर में पॉपुलर हुई है, सरकार की सभी योजनाओं की पूरे देश में चर्चा चल रही है।

सीएम गहलोत ने की घोषणा

सीएम गहलोत ने कहा कि महंगाई से राहत देने वाली योजनाओं से आमजन को आर्थिक संबल मिला है, उनकी बचत में अब काफी बढ़ोतरी हुई है। इस बचत का उपयोग अपने बच्चों का भविष्य निखारने तथा उनके अच्छे पालन-पोषण में कर सकेंगे। बढ़ी पेंशन से बुजुर्गों को सम्मान मिलेगा। गहलोत ने कहा कि राजस्थान सरकार पांच सौ रुपए में सिलेण्डर दे रही है, जिस पर देश की राज्य सरकारें भी तंग आ गई है कि हम क्या करें, अब हमको भी जनता को ये देना पडेगा। आजादी के बाद 250 खोलेज खोल, पिछले ढाई साल में 303 कॉलेज खोले है। हमने पेश किए गए बजट में महंगाई से राहत देने के लिए योजनाएं बनाई।

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular