Monday, May 29, 2023
HomeNationalCM गहलोत ने राजस्थान के युवाओं को दिया तोहफा, खुशी से झूम...

CM गहलोत ने राजस्थान के युवाओं को दिया तोहफा, खुशी से झूम उठे लोग

- Advertisement -

India News(इंडिया न्यूज़ )Jaipur: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने युवाओं के लिए भी बड़ी सौगात। प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है। सवाईमाधोपुर में मेगा जॉब फेयर होने जा रहा है। इस जॉब फेयर के तहत 25 हजार से अधिक युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाया जाएगा। इस फेयर के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।

सरकार ने जॉब फेयर का किया आयोजन

सवाईमाधोपुर में 13 मई को आयोजित मेगा जॉब फेयर में 25 कम्पनियां 5 हजार पदों पर भर्तियां करेंगी। जिला रोजगार अधिकारी गिरिराज प्रसाद राठौर ने बताया कि कौशल, नियोजन एवं उद्यमिता विभाग द्वारा सवाईमाधोपुर में मेगा जॉब फेयर का आयोजन दशहरा मैदान में आयोजन किया जा रहा है।

5 हजार रिक्त पदों पर भर्तियां होने की उम्मीद जताई

इस जॉब फेयर में लगभग 25 निजी क्षेत्र की कम्पनियां अपने स्टॉल लगाएंगी और करीब 5 हजार रिक्त पदों पर भर्तियां होने की उम्मीद जताई गई है। बेरोजगार युवा क्यूआर कोड को स्कैन कर ऑनलाइन पंजीयन कर सकते हैं। इस मेले में बेराजगार युवाओं के अलावा विशेषज्ञ एवं स्टार्टअप शुरू करने वाले युवा भी शामिल होंगे। बेरोजगार आशार्थियों को व्यावसायिक मार्गदर्शन भी दिया जाएगा।

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular