Monday, June 5, 2023
HomeNationalमणिपुर हादसे में फंसे छात्रों की घर वापसी शुरू, अधिकारियों को स्पष्ट...

मणिपुर हादसे में फंसे छात्रों की घर वापसी शुरू, अधिकारियों को स्पष्ट दिए निर्देश

- Advertisement -

India News (इंडिया न्यूज़) Manipur Violence: मणिपुर में हिंसा के दौरान फंसे हरियाणा के छात्रों को वापस लाया जा रहा है। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्‌टर खुद इस मामले पर नजर बनाए हुए है। इस बीच 5 स्टूडेंट्स की घर वापसी हो चुकी है। वहीं 16 स्टूडेंट्स की मंगलवार को घर वापसी करवाई जा सकती है। हरियाणा सरकार की ओर से दावा किया गया है कि सभी स्टूडेंट्स सुरक्षित हैं। मणिपुर में रहकर पढ़ाई कर रहे बच्चों को हरियाणा सरकार की तरफ से वापसी की टिकट दिलाई गई है।

सीएम ने संभाला मोर्चा

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खुद इस मामले पर नजर रखे हुए हैं। CM मनोहर मणिपुर की हर स्थिति का अपडेट ले रहे हैं। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि छात्रों को जल्द से जल्द लाने के लिए पूरी व्यवस्था करें। हरियाणा के CMO के अधिकारी मणिपुर मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारियों तथा मुख्य सचिव के साथ निरंतर संपर्क में हैं। हर स्थिति का अपडेट लिया जा रहा है।

दीपेंद्र ने उठाया मुद्दा

आपको बता दें कि राज्यसभा सांसद और कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्‌डा ने ट्वीट कर मणिपुर में फंसे हरियाणा के स्टूडेंट्स की घर वापसी के लिए सरकार से मांग की गई थी कि वो छात्रों की सुरक्षित घर वापसी जल्द करवाये। इसको लेकर हरियाणा सरकार की तरफ से कहा गया कि वो मणिपुर प्रशासन के संपर्क में है और जल्द ही वहां रह रहे स्टूडेंट्स की घर वापसी होगी।

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular