Monday, March 27, 2023
HomeNationalघरेलू गैस सिलेंडर के दाम बढ़े, जाने कितना हुआ कीमत में इजाफा

घरेलू गैस सिलेंडर के दाम बढ़े, जाने कितना हुआ कीमत में इजाफा

- Advertisement -

इंडिया न्यूज, Delhi News (LPG Cylinder Rates): भारत की जनता पर एक बार फिर महंगाई की मार पड़ी है। एक बार फिर से गैस सिलेंडर की कीमतों में इजाफा हुआ है। जिससे जनता को जोरदार झटका लगा है। बता दें की घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में 50 रुपए की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। घरेलू गैस सिलेंडर में हुई इस 50 रुपए की बढ़ोतरी के साथ दिल्ली में अब गैस सिलेंडर की कीमत 1053 रुपये पर हो गई है।

कमर्शियल सिलेंडर के दाम घटे

वहीं दूसरी ओर कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम आज फिर से कम हुए हैं। इससे पहले 1 जुलाई को भी कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतें कम हुई थी। आज कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम 8.50 रुपए कम हुए हैं, जिसके बाद दिल्ली में इसकी कीमत 2012.50 रुपए हो गई है। वहीं कोलकाता में 19 किलो वाला कमर्शियल गैस सिलेंडर 2132 रुपये का हो गया है। मुंबई में 1972.50 रुपये और चेन्नई में 2177.50 रुपये पर पहुंच गई है।

मई में 2354 रुपए थी कमर्शियल सिलेंडर की कीमत

मई में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 2354 रुपये थी। कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम 300 रुपए से ज्यादा कम हो चुके हैं। 1 जुलाई को इसके दाम 198 रुपए कम हुए थे। इससे पहले 1 जून को 135 रुपये की कम हुए थे। इस तरह पिछले 35 दिन में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 300 रुपये से भी ज्यादा की कटौती हो चुकी है।

ये भी पढ़ें : वसुंधरा राजे ने राजस्थान पुलिस और इंटेलिजेंस को बताया फेल, UP के CM योगी का उदाहरण देकर कही ये बात

Connect With Us : TwitterFacebook

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular