इंडिया न्यूज, Punjab News: राहुल गांधी ने सिद्धू मूसेवाला की हत्या पर दुख जताते हुए सोशल मीडिया पर लिखा कि होनहार कांग्रेस नेता और प्रतिभाशाली कलाकार सिद्धू मूसेवाला की हत्या से गहरा स्तब्ध और दुखी हूं। दुनिया भर से उनके चाहने वालों और प्रशंसकों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना।
Deeply shocked and saddened by the murder of promising Congress leader and talented artist, Sidhu Moosewala.
My heartfelt condolences to his loved ones and fans from across the world. https://t.co/j1uXBfPLlS
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 29, 2022
सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या
पंजाबी गायक गायक सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। जानकारी के अनुसार सिद्धू पर हमलावरों ने मानसा के एक गांव में फायरिंग कर दी। इस फायरिंग में सिद्धू मूसेवाला की मौत हो गई।
वहीं उनके 2 साथी भी इस हमले में घायल हो गए। वहीं हाल ही में पंजाब में आप सरकार ने सिद्धू की सिक्योरिटी में कटौती की थी। इससे पहले सिद्धू के पास करीब 8 से 10 गनमैन थे। लेकिन सिक्योरिटी कम करने के बाद 2 ही गनमैन रह गए थे।
कांग्रेस से विधानसभा चुनाव लड़े थे सिद्धू
सिद्धू मूसेवाला पंजाब विधानसभा चुनावों से पहले कांग्रेस में शामिल हो गए थे। जिसके बाद उन्होंने ने मानसा सीट से विधानसभा चुनाव भी लड़ा था। हालांकि इस चुनाव में आम आदमी पार्टी के डॉ. विजय सिंगला से उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।
ये भी पढ़ें : पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या, फायरिंग में 2 साथी भी घायल