India News (इंडिया न्यूज़), PM Modi’s visit to Rajasthan: पीएम मोदी आज राजस्थान के दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने जनसभा को सम्बोधित किया। पीएम मोदी ने अपने उद्बोधन की शुरुवात में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को मेरे मित्र कहकर संबोधित किया। मोदी ने कहा कि भारत का सबसे बड़ा राज्य राजस्थान है। देश का विकाश राजस्थान के विकास से होगा। आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर विकास को भी गति देता है। आने वाले 25 साल में विकसित भारत के संकल्प की बात पर यही इंफ्रास्ट्रक्चर एक नई ताकत बनकर के सामने आता हैं।
नई योजनाओं ने देश को आर्थिक गति दी है
पीएम ने आगे कहा, नई योजनाओं ने देश को आर्थिक गति दी है। हमारे देश में कुछ लोग ऐसी विचारधारा के शिकार हो चुके हैं, इतनी नकारात्मकता से भरे हैं। देश में कुछ भी अच्छा होता हुआ, ये लोग देखना नहीं चाहते। उन्हें सिर्फ विवाद खड़ा करना ही अच्छा लगता है। कुछ लोग उपदेश देते हैं कि आटा पहले या डाटा पहले।
देश में हर तरह के इंफ्रास्ट्रक्चर बने हैं
पीएम मोदी ने यह भी कहा, भगवान श्रीनाथ जी और मेवाड़ की इस वीर धरा पर मुझे एक बार फिर आने का अवसर मिला है, यहां आने से पहले मुझे भगवान श्रीनाथ जी के दर्शन का सौभाग्य मिला, मैंने श्रीनाथ जी से आजादी के इस अमृतकाल में विकसित भारत की सिद्धि के लिए आशीर्वाद मांगा है।
देश में हर तरह के इंफ्रास्ट्रक्चर बने हैं। भारत सरकार रेलवे, हाईवे, एयरपोर्ट हर क्षेत्र में हजारों करोड रुपए निवेश कर रही है। PM मोदी राजस्थान में 5,500 करोड़ रुपये से अधिक की बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे।
ALSO READ: PM मोदी ने CM गहलोत को बताया अपना मित्र, कहा-हमारे बीच दुश्मनी नहीं है