Saturday, April 1, 2023
Homeराजस्थानजोधपुर में दो ट्रेलर आपस में भिड़े, डीजल टैंक में लगी आग,...

जोधपुर में दो ट्रेलर आपस में भिड़े, डीजल टैंक में लगी आग, तीन की मौत

- Advertisement -

इंडिया न्यूज़, Jodhpur News: जोधपुर में एक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत जो गई। बताया जा रहा है कि ट्रेलरों की टक्कर होने से डीजल टैंक में आग लग गई। जिससे दोनों ट्रेलरों में आग लग गई। यह हादसा इतना दर्दनाक था कि दो ट्रेलर की टक्कर से डीजल टेंक फट गए। आग इतनी भीषण थी कि ट्रक चालको बहार तक नहीं निकलने दिया। जिससे ड्राईवर अदंर फंस गए और आग ने अपनी चपेट में दो चालक और खलासी सहित तीन लोग की आग में जल कर मौत हो गई।

डीजल टैंक फटने से लगी आग

जानकारी के अनुसार यह हादसा शेरगढ़ के पास रात के समय हूआ था। जिसमें दो ट्रेलर आपस में भीड़ गए। इस घटना से पहले दो ट्रेलर के बीच में ट्रैक्टर-ट्राली चल रही थी। जो टक्कर लगने के बाद दोनो ट्रेलर के बीच फंस जाती है। कुछ देर बाद चालक ट्रैक्टर को निकाल लेता है। जिसके बाद एक ट्रेलर का डीजल टैंक फंट जाता है और आग पकड़ लेता है। ब्लासट की अवाज सुन आस पास के लोगो ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस और ग्रामीणों ने मिल के आग पर काबू पाया। परंतु आग लगने से ट्रेलर में बैठे दो चालक के साथ खलासी की मौत हो गई थी।

ये हुए हादसे के शिकार

पुलिस से मिली जानकारी से हादसे में मरे सभी मृतक बीकानेर जिले के रहने वाले थे। जिनकी पहचान करने के बाद ट्रेलर चालक सतपाल पुत्र भीयाराम विश्नोई बताई गई है। महेंद्र पुत्र रामुराम आचार्य ढिलाना के रहने वाले है। दूसरे मृतक खलासी लीलाधर पुत्र जमना राम आचार्य जो की आत्रा निवासी के रहने वाले है। जानकारी के अनुसार सतपाल विश्नोई ट्रेलर को अकेला चला रहा था।

ये भी पढ़ें : वसुंधरा राजे ने राजस्थान पुलिस और इंटेलिजेंस को बताया फेल, UP के CM योगी का उदाहरण देकर कही ये बात

Connect With Us : TwitterFacebook

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular