Monday, March 27, 2023
Homeराजस्थानराजस्थान में हो रही मासूमों की तस्करी मामले में एक महिला गिरफ्तार

राजस्थान में हो रही मासूमों की तस्करी मामले में एक महिला गिरफ्तार

- Advertisement -

उदयपुर:(The woman was trying to sell this newborn child): राजस्थान में फिर एक बार छोटे बच्चों को लेकर मां-बाप को डराने वाला मामला सामने आया है जी हां अगर आपके भी है छोटे बच्चे तो हो जाए सावधान क्योकि राजस्थान में मासूम बच्चों की तस्करी का नया मामला सामने आया है। उदयपुर की सवीना थाना पुलिस ने नवजात बच्चों की तस्करी के मामले में एक महिला को गिरफ्तार किया है।

महिला के पास से 7 महीने का एक नवजात बच्चा मुक्त कराया गया है। यह महिला इस नवजात बच्चे को बेचने की फिराक में थी। इस बच्चे को झाड़ोल इलाके से 70 हजार रुपये में खरीदा गया था। इस नवजात को 2 लाख रुपये में दिल्ली में बेचने की तैयारी थी। पुलिस गिरफ्तार की गयी महिला से पूछताछ कर रही है।

पुलिस ने महिला के कब्जे से आजाद कराया 7 माह का शिशु

पुलिस के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली थी कि करीब 7 माह का नवजात बच्चा गोद में लिए एक महिला संदिग्ध लग रही है। ऐसे में पुलिस की टीम ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने जावर माइंस के ओडा फला कालीघाटी निवासी राजकुमारी के रूप में अपनी पहचान बताई।

पुलिस ने महिला के कब्जे से 7 माह के शिशु को बरामद कर बाल कल्याण समिति के आदेश पर शिशु गृह में रखा है। बताया जा रहा है कि राजकुमारी फिलहाल उदयपुर के वीआईपी कॉलोनी में किराए का कमरा लेकर रहती है। वह एक आईवीएफ सेंटर पर काम करती है।

नवजात शिशु रामलाल और पायल से 70 हजार रुपये में खरीदा

सवीना थाने के एसएचओ योगेंद्र व्यास ने बताया कि राजकुमारी नाम की इस महिला ने पूछताछ में कबूला है कि उसने यह नवजात बच्चा झाड़ोल के रहने वाले दंपति रामलाल और पायल से 70 हजार रुपये में खरीदा है। वह उसे दिल्ली निवासी मनोज नाम के एक शख्स को दो लाख में बेचने वाली है।

महिला की सूचना पर पुलिस तुरंत झाड़ोल पहुंची लेकिन तब तक रामलाल और पायल फरार हो चुके थे। दूसरी ओर एक टीम दिल्ली निवासी मनोज नाम की व्यक्ति की तलाश में जुटी हुई है। पुलिस को अंदेशा है कि यह महिला पहले भी नवजात बच्चों की खरीद-फरोख्त से जुड़ी हो सकती है। ऐसे में पुराने रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं।

लोगों को उस महिला की हरकतें संदिग्ध लगी

दरअसल गुरुवार की रात पुलिस को सूचना मिली थी कि वीआईपी कॉलोनी सेक्टर 9 में एक महिला 7 माह के बच्चे को लेकर घूम रही है। बच्चा लगातार रो रहा है लेकिन महिला दूध नहीं पिलाकर उसे घूमते हुए चुप कराने की कोशिश कर रही है। लोगों को उसकी हरकतें संदिग्ध लगी। इसलिए लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने आकर महिला से पूछताछ की तो उसने पहले तो गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन सख्ती बरतने पर उसमें बच्चे की खरीद-फरोख्त की पूरी कहानी बयां कर दी।

 

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular