Tuesday, May 30, 2023
Homeराजस्थानBharatpur: खेम सिंह ने ड्रीम 11 में जीते 2 करोड़ रुपए, रातोंरात...

Bharatpur: खेम सिंह ने ड्रीम 11 में जीते 2 करोड़ रुपए, रातोंरात बदल गई किस्मत

- Advertisement -

Bharatpur:  भरतपुर जिले माडापुर का का एक युवक की रातोंरात किस्मत बदल गई। युवक रातोरात करोड़पति बन गया है। सिक्योरिटी गार्ड की पोस्ट पर गुड़गांव की एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता हैं। ड्रीम 11 में इस युवक ने दो करोड़ रुपए का इनाम जीता है। युवक भरतपुर देर रात को पहुंचा।

युवक का फूल माला से स्वागत किया गया

परिजनों और दोस्तों ने युवक का फूल माला से स्वागत किया। युवक 16 हजार रुपए महीने की सैलरी से अपने परिवार का पालन पोषण करता हैं। युवक ड्रीम 11 गेम 1 हफ्ते पहले ही खेलना शुरू किया। युवक ने बताया कि वो एक मैच हार गया था। शुक्रवार को ड्रीम 11 में चेन्नई और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच हुए मुकाबले में युवक ने अपनी टीम चुनी।

परिवार में खुशी का माहौल हैं

707.5 पॉइंट का सबसे ज्यादा नंबर पाकर युवक 2 करोड़ रुपए का इनाम जीता। युवक ने बताया कि 69 लाख रुपए उसके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर हो चुके हैं। जबकि 66.50 लाख रुपए अभी और आने हैं। युवक के परिवार मां व तीन भाई हैं। परिवार में खुशी का माहौल हैं।

 

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular